script800 रुपए में बिगड़ा महिला अधिकारी का इमान, एसीबी ने किया गिरफ्तार | Kishangarh rainwal nagar palika fireman santara devi arrest bribe case | Patrika News

800 रुपए में बिगड़ा महिला अधिकारी का इमान, एसीबी ने किया गिरफ्तार

locationबगरूPublished: Sep 12, 2019 05:34:21 pm

किशनगढ़ रेनवाल नगर पालिका ( Kishangarh Rainwal Nagar Palika ) में रिश्वत ( Bribe ) लेते हुए महिला अधिकारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ( Anti Corruption Bureau (ACB) ) टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

jaipur

800 रुपए में बिगड़ा महिला अधिकारी का इमान, एसीबी ने किया गिरफ्तार

जयपुर। किशनगढ़ रेनवाल नगर पालिका ( Kishangarh Rainwal Nagar Palika ) में गुरुवार को रिश्वत ( Bribe ) लेते हुए एक महिला अधिकारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ( Anti Corruption Bureau (ACB) ) टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। एसीबी के अनुसार महिला अधिकारी नामांतरण खोलने के एवज में 800 रुपए की रिश्वत मांग रही थी। सत्यापन के बाद एसीबी की कार्रवाई में वह रंगे हाथ पकड़ी गई।
एसीबी के सीआई हेमंत वर्मा ने बताया कि आरोपी महिला अधिकारी संतरा देवी किशनगढ़ रेनवाल नगर पालिका में फायरमैन के पद पर कार्यरत हैं। काकरा निवासी अमरचन्द खींची ने नगरपालिका में नामांतरण करवाने के लिए आवेदन किया था। जिसके लिए संतरा ने एक हजार रुपए की रिश्वत मांगी। बाद में यह सौदा 800 रुपए में तय हो गया। जिसकी अमरचन्द ने 6 सितंबर को एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद गुरुवार को संतरा को 800 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो