script

कोराना पॉजिटिव एएनएम ने कर दिया टीकाकरण, गांव में हड़कंप

locationबगरूPublished: Jun 15, 2020 11:48:49 pm

Submitted by:

Ramakant dadhich

– जयपुर निवासी है एएनएम, सम्पर्क में आए लोग होम आइसोलेशन में

कोराना पॉजिटिव एएनएम ने कर दिया टीकाकरण, गांव में हड़कंप

कोराना पॉजिटिव एएनएम ने कर दिया टीकाकरण, गांव में हड़कंप

जयपुर. जिले के विरानगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत दूदी आमलोदा के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द के अन्तर्गत स्वामी की ढाणी उपस्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत जयपुर निवासी एएनएम की कोरोनाजांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एएनएम की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना पर इलाके के लोगों में हड़कम्प मच गया। चिकित्सा टीम उसकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रही है। वर्तमान में उसके सम्पर्क में आए 11 जनों को होम आइसोलेशन में रखा है। विराटनगर बीसीएमएचओ डॉ सुनिल कुमार सिवोदिया ने बताया कि आमलोदा पीएचसी के अन्तर्गत स्वामी की ढाणी उपस्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत एएनएम के बेटे की तबीयत खराब होने व बुखार आने पर उसकी जांच कराने के लिए 13 जून को जयपुर गई थी। जहां किसी परिजन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर स्वयं की कोरोना जांच कराई तो उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एएनएम जयपुर निवासी है और यहां कार्यरत है।

4 बच्चों व 3 महिलाओं का किया था टीकाकरण
बीसीएमएचओ के मुताबिक एएनएम ने रिपोर्ट से पहले 11 जून को स्वामी की ढाणी व आसपास 4 बच्चों व तीन गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया था। जिस पर बच्चों की माताओं सहित तीन गर्भवती महिलाओं को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इस संबंध में विराटनगर बीसीएमएचओ ने बताया कि पॉजिटिव एएनएम के संपर्क में आए बच्चों व गर्भवती महिलाओं सहित बच्चों की माताओं को होम आइसोलेशन किया गया है। इनकी जांच के
सैम्पल लिए जाएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो