scriptलॉकडाउन : व्यापारियों की टूटी कमर, 25 फीसद रही खपत | Lockdown: Broken waistline of traders, consumption up 25 percent | Patrika News

लॉकडाउन : व्यापारियों की टूटी कमर, 25 फीसद रही खपत

locationबगरूPublished: Apr 04, 2020 09:54:51 pm

Submitted by:

Ashish Sikarwar

कोरोना वायरस के कारण जयपुर-दिल्ली हाइवे सहित शहर-गांवों की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है। खाद्य पदार्थों व आवश्यक सेवाओं के इसके अलावा अन्य वाहनों का संचालन थमा हुआ है। ऐसे में शाहपुरा में नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे व गांव-शहरों में खुले पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल व डीजल की बिक्री भी कम हो गई है।

लॉकडाउन : व्यापारियों की टूटी कमर, 25 फीसद रही खपत

कोरोना वायरस के कारण जयपुर-दिल्ली हाइवे सहित शहर-गांवों की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है। खाद्य पदार्थों व आवश्यक सेवाओं के इसके अलावा अन्य वाहनों का संचालन थमा हुआ है। ऐसे में शाहपुरा में नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे व गांव-शहरों में खुले पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल व डीजल की बिक्री भी कम हो गई है।

शाहपुरा. कोरोना वायरस के कारण जयपुर-दिल्ली हाइवे सहित शहर-गांवों की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है। खाद्य पदार्थों व आवश्यक सेवाओं के इसके अलावा अन्य वाहनों का संचालन थमा हुआ है। ऐसे में शाहपुरा में नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे व गांव-शहरों में खुले पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल व डीजल की बिक्री भी कम हो गई है। यहीं हाल प्रदेशभर के पेट्रोल पम्पों का है। प्रदेशभर में करीब 4 हजार 300 पेट्रोल पम्प हैं। लॉकडाउन से वाहनों के पहिए थमने के कारण पेट्रोल पम्पों पर डीजल व पेट्रोल की बिक्री 75-80 फीसदी कम हो गई है। लॉक डाउन से पहले प्रदेश में रोजाना 1.50 करोड़ लीटर डीजल की बिक्री होती थी, जबकि वर्तमान में 30 लाख लीटर की ही बिक्री हो रही है। यहीं हालत पेट्रोल के है। पहले 22 लाख लीटर रोजाना बिकता था, लेकिन अब 6-7 लाख लीटर ही बिक रहा है। यहां शाहपुरा नगरपालिका में संचालित 4 पेट्रोल पम्पों पर भी पेट्रोल-डीजल की खपत कम हो गई है। रोजाना डीजल व पेट्रोल की केवल 4 से 5 लाख रुपए की ही खपत हो रही है। जबकि लॉक डाउन से पहले रोजाना कम से कम 20 लाख रुपए का डीजल-पेट्रोल बिकता था। कस्बे के पेट्रोल पम्प संचालक पवन पारीक ने बताया कि इस समय डीजल-पेट्रोल की बिक्री बिल्कुल नहीं हो रही है। वर्तमान में पेट्रोल व डीजल पहले की तुलना में 20 से 25 प्रतिशत कम हो गया है।
जिला प्रशासन की ओर से लॉकडाउन के दौरान वाहनों के उपयोग पर पाबंदी लगा रखी है। इससे लोग घरों में कैद हो गए है। जरूरी काम से ही लोग वाहन लेकर बाहर निकल रहे है। प्रदेश के व्यस्ततम राजमार्ग पर बड़े वाहन तो नदारद ही हो गए है। हालांकि छोटे वाहन चल रहे है, लेकिन वे भी गिनती के ही है।
शांतिभंग में तीन गिरफ्तार, आधा दर्जन वाहन जब्त
जोबनेर. कोरोना लॉकडाउन की घोषणा के बावजूद लोग अभी भी बेवजह घूम रहे हंै। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कठोर कारवाई की तैयारी कर ली है। शनिवार को भी कुछ लोग घरों से बाहर निकलकर बेवजह घूमते मिले, जिन्हें गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी शिवशंकर चतुर्वेदी ने बताया कि अत्यावश्यक सेवाओं के अलावा फ ालतू घूमने पर आधा दर्जन लोगों की बाइक व एक कार जब्त की गई। वहीं सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करने पर तीन लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो