scriptखुली घटिया निर्माण की पोल, ग्रामीणों में रोष | low quality in public work in govindgrah | Patrika News

खुली घटिया निर्माण की पोल, ग्रामीणों में रोष

locationबगरूPublished: Aug 10, 2018 10:26:05 pm

Submitted by:

Kashyap Avasthi

निर्माणाधीन सामुदायिक भवन की नींव धंसी

jaipur news in hindi

खुली घटिया निर्माण की पोल, ग्रामीणों में रोष

गोविन्दगढ़ . सरकारी काम में धन की बर्बादी कैसे होती है, इसकी बानगी शुक्रवार को कस्बे के निकटवर्ती मलिकपुर पंचायत के राजस्व गांव नृहसिंहपुरा में देखने को मिली। यहां लाखों रुपए की लागत से बन रहा सामुदायिक भवन की नींव महज थोड़ी बारिश में ही धंस गई। भवन को मजबूत बनाने के लिए भरे गए कॉलम में से पत्थर व सरिये दिखाई दे रहे हैं। शुक्रवार सुबह जब नींव धंसी देखी तो ग्रामीण एकत्र हो गए और ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण पंचायत समिति कार्यालय पहुंचे ओर प्रधान लाल चन्द सेरावत व जेईएन नितेन्द्र तिवाड़ी को अवगत करवाया। प्रधान के आदेश पर जेइएन ने ठेकेदार को आदेश देकर निर्माण कार्य रुकवाया।
जानकारी के मुताबिक पंचायत मलिकपुर के ग्राम नृहसिंहपुरा धर्मशाला के पास नई बस्ती में सामुदायिक भवन विधायक कोटे से पांच लाख की लागत से बन रहा है। इसका निर्माण पंचायत प्रशासन की देखरेख में हो रहा है। स्थानीय भीवाराम अटल, प्रभूदयाल सहित अनेक ग्रामीणों ने बताया कि सामुदायिक भवन निर्माण में मापदंडों के अनुरूप सामग्री का निर्माण नहीं किया जा रहा। इस बारे में कई बार पंचायत प्रशासन को अवगत करवाया लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। नतीजतन महज दो फीट की नींव चिनाई के बाद हल्की बारिश में धंस गई।
बजरी की जगह डस्ट
लोगों ने बताया कि सामुदायिक भवन निर्माण में डस्ट तथा मिट्टी का उपयोग होने के साथ ही नाममात्र की सीमेंट उपयोग में ली जा रही थी। यहां तक कि भवन की मजबूती के लिए बनने वाले कॉलमों में भी रोड़ी की जगह पत्थर भरे हुए हैं। गनीमत रही कि बारिश ने ही पोल खोल दी वरना भवन निर्माण के बाद किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता था। भवन के चारों ओर पानी रिसने से नींव की दीवार टूट कर धंस गई है साथ ही कॉलम भी बाहर की ओर लटक गए।
आरोप है कि ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए कई बार अवगत कराया था लेकिन वह अपनी मनमर्जी से ही निर्माण कार्य कर रहा था साथ ही इसकी मॉनिटरिंग भी नहीं हो रही थी। नींव धंसने के बाद पंचायत प्रशासन ने निरीक्षण किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो