scriptLockdown: बाजार व सड़कों पर सन्नाटा, घर में कैद हुए लोग | Negligence on bus stand amid lockdown | Patrika News

Lockdown: बाजार व सड़कों पर सन्नाटा, घर में कैद हुए लोग

locationबगरूPublished: Mar 29, 2020 08:46:06 pm

Submitted by:

Teekam saini

लॉकडाउन के बीच बस स्टैण्ड पर दिखी लापरवाही

Lockdown: बाजार व सड़कों पर सन्नाटा, घर में कैद हुए लोग

Lockdown: बाजार व सड़कों पर सन्नाटा, घर में कैद हुए लोग

जयपुर. कोरोना लॉकडाउन को लेकर अब लोग जागृत होने लगे हैं। पुलिस-प्रशासन द्वारा की जा रही बार-बार की अपील के साथ ही सख्ती का असर भी आमजन पर पड़ रहा है। कुछ ऐसे ही हालात दूदू सहित आसपास के गांवों में भी देखने को मिला। लॉकडाडन को लेकर लोग घरों से बाहर नहीं निकले। जरूरी सामान खरीदने के लिए ही लोग बाजारों में निकले और खरीददारी कर वापस घरों में लौट गए। राजमार्ग व मुख्य सड़कों पर काफी कम वाहन चलते दिखाई दिए। बेवजह सड़कों पर निजी वाहन दौड़ाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाई।
लापरवाही: राहत पड ना जाए भारी
कोराना लॉकडाउन के बीच सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके राज्य या जिले की सीमा तक रोडवेज बस से छोडऩे के आदेश के बाद रविवार को भी मजदूरों का हुजुम उमड़ पड़ा। मजदूरों को ना तो कोराना का डर और ना ही भूख-प्यास की चिंता थी, बस चिंता भी तो घर जाने की। इन मजदूर लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग था ना ही लॉकडाउन में धारा 144 की पालना दिखाई दी। संक्रमण के बचाव के लिए कोई साधन नहीं थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो