बगरू

आखिरी दिन ‘गांव बंद’ बेअसर, चक्काजाम हुआ ना बाजार बंद

चौमूं में खुली फल-सब्जी मंडी व बाजार

बगरूJun 11, 2018 / 05:21 pm

Teekam saini

आखिरी दिन ‘गांव बंद’ बेअसर, चक्काजाम हुआ ना बाजार बंद

चौमूं (जयपुर). विभिन्न मांगों को लेकर किसानों के दस दिनी गांव बंद आंदोलन के आखिरी दिन रविवार को बंद व जाम की चेतावनी का चौमूं समेत आस-पास क्षेत्र में कोई असर नहीं रहा। फल-सब्जी मंडी में रोज की तरह खुली। सब्जियों व फलों की खरीद भी हुई। वहीं दूध की आपूर्ति बदस्तूर हुई। बाजार खुले रहे और यातायात व्यवस्था भी सुचारू रही। ज्ञात रहे कि देश के 22 राज्यों में 112 किसान संगठनों के आह्वान पर गांव बंद आंदोलन के तहत किसान नेताओं ने रविवार को चौमूं उपखंड क्षेत्र में बंद एवं जाम की घोषणा की थी। इसे लेकर पुलिस और प्रशासन भी चौकस रहा। इसे लेकर शनिवार रात्रि पुलिस अधिकारियों की बैठक भी हुई, लेकिन रविवार को ‘बंद और जाम’ का कोई असर चौमूं क्षेत्र में नहीं रहने से पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली।
बाजारों में रही आवाजाही
चौमूं की फल-सब्जी मंडी में रोजाना की तरह किसान माल लेकर पहुंचे, माल बिका भी। व्यापारियों के सामने खुले में जमीन पर बैठकर सब्जी व फल बेचने वालों ने दुकानें लगाकर माल बेचा। बाकायदा फल व सब्जियों की बोली भी लगी। दूसरी तरफ चौमूं के विभिन्न बाजारों में ग्राहकों की आवाजाही रही। चौमूं बस स्टैण्ड के सीनियर बुकिंग क्लर्क अम्बिका शर्मा ने बताया कि जाम का असर रोडवेज बसों पर भी नहीं पड़ा। जयपुर, श्रीमाधोपुर, सीकर, चूरू समेत अन्य स्थानों के लिए आने-जाने वाली बसें नियमित समय पर चली हैं। इसी तरह जयपुर और चौमूं के बीच लो-फ्लोर बसें, मिनी बसें एवं अन्य सवारी वाहन बदस्तूर चलते रहे, जिससे जनजीवन पर कोई असर नहीं पड़ा।
हुंकार रैली से चक्काजाम स्थगित
गोविन्दगढ़. कस्बे सहित आसपास के गांवों मेें बंद का खासा असर देखने को नहीं मिला। हालांकि बंद को लेकर बाजार देरी से खुले। संयोजक सीबी यादव ने बताया कि रविवार को सीकर मेें हुंकार रैली के कारण चक्काजाम स्थगित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया तो फिर आंदोलन किया जाएगा।

Home / Bagru / आखिरी दिन ‘गांव बंद’ बेअसर, चक्काजाम हुआ ना बाजार बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.