10 बेड की बनेगी इकाई, इन रोगों के उपचार की मिलेगी सुविधा बीसीएमएचओ शाहपुरा डॉ. विनोद शर्मा एवं मनोहरपुर अस्पताल प्रभारी डॉ. नरेन्द्र बधाला के मुताबिक अस्पताल में 10 बेड की नवजात एवं शिशु रोग इकाई बनाने की योजना है। इसके निर्माण पर करीब 30 लाख रुपए खर्च होंगे। इसे अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर बनाने की योजना है। जिसमें एक हॉल का निर्माण होगा, जिसमें 10 बेड, नर्सिंग स्टेशन, अटैच लेट-बाथ होंगे। नेगी। शिशु एवं नवजात रोग इकाई में कम वजन वाले नवजात बच्चों, पीलिया रोग, श्वसन रोग, एवं पाचन तंत्र संबंधी रोग से ग्रसित नवजात बच्चों का उपचार हो सकेगा।
मनोहरपुर के राजकीय अस्पताल को सोमवार को विधायक कोष से 25 लाख की लागत से एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की भी सौगात मिल गई है। विधायक आलोक बेनीवाल ने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एम्बुलेंस में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ ही मेडिकल टीम मौजूद रहेगी। विधायक बेनीवाल ने कहा कि शाहपुरा म एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस दी जा चुकी है, मनोहरपुर में इसकी कमी खल रही थी। विधायक ने मनोहरपुर सीएचसी प्रभारी डॉ. नरेन्द्र बधाला को एम्बुलेंस की चाबी सौंपी।