scriptप्र्रथम तीर्थंकर को चढ़ाया निर्वाण लाडू | Nirvana ladoo offered to the first Tirthankara | Patrika News

प्र्रथम तीर्थंकर को चढ़ाया निर्वाण लाडू

locationबगरूPublished: Feb 11, 2021 03:52:22 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

दहमीकलां में प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ स्वामी का किया पंचामृत कलशाभिषेक

प्र्रथम तीर्थंकर को चढ़ाया निर्वाण लाडू

प्र्रथम तीर्थंकर को चढ़ाया निर्वाण लाडू

बगरू। कस्बे के निकट दहमीकलां में स्थित प्राचीन आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आचार्य नवीननंदी महाराज के मंगल आशीर्वाद से जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ स्वामी के प्रात: निर्वाण लाडू चढ़ाया गया।
दिगम्बर जैन मंदिर दहमीकला ट्रस्ट के महामंत्री प्रमोद बाकलीवाल ने बताया कि जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों में प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ स्वामी का रजत कलशों से पंचामृत अभिषेक कर विशेष आराधना की गई।
श्रीजी का कलशाभिषेक किया
इस दौरान जल, चंदन, केसर, दूध, बूरा, घी, नारियल, अनार व मौसमी रस सहित सर्वोषधि रस आदि से श्रीजी का कलशाभिषेक किया गया। इस अवसर पर श्रीजी के प्रथम कलश व शांतिधारा का सौभाग्य मोतीलाल, दिनेश, टिंकल सेदरिया तथा प्रदीप पाटनी परिवार को मिला।
यह रहे उपस्थित
वैभव जैन इंदौर, मनोज पाटनी बगरु, प्रिया जैन, किरण सेठी, सुधीर छाबड़ा, दिनेश जैन, प्रंशात बाकलीवाल, रमेश ठोंलिया सहित जयपुर तथा भारतवर्ष के विभिन्न भागों से काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने जूम एप के माध्यम से भी पुण्यार्जन प्राप्त किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो