script

अब नहीं सहनी पड़ेगी अंधेरे की पीड़ा… हाई वोल्टेज से मिलेगी राहत

locationबगरूPublished: Sep 13, 2019 07:34:37 pm

Submitted by:

Narottam Sharma

Jaipur News.. GSS launch :— ऊर्जा मंत्री बी.डी. कल्ला Energy Minister B.D. Kalla ने उरसेवा व सावरदा में किया 33 के.वी. जीएसएस का लोकार्पण। किसानों व आमजन को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण बिजली। कल्ला बोले… सोलर प्लांट Solar plant के जरिए प्रदेश में 6 हजार मेगावाट बिजली तैयार करने का लक्ष्य।

अब नहीं सहनी पड़ेगी अंधेरे की पीड़ा... हाई वोल्टेज से मिलेगी राहत

सावरदा में जीएसएस का लोकार्पण करते अतिथि।

दूदू. उरसेवा व सावरदा में जयपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से नव निर्मित 33/11 केवी. जीएसएस का लोकार्पण होने से अब क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त व गुणवत्तापूर्ण बिजली मिल सकेगी। इससे अब उन्हें अंधेरे की पीड़ा नहीं सहनी पड़ेगी। ऊर्जा मंत्री बी.डी. कल्ला ने शुक्रवार शाम जीएसएस का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि जीएसएस के शुरू होने से किसानों को गुणवत्ता की बिजली तो मिलेगी ही साथ ही ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिलते हुए इससे आमजन को भी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि बिजली की लागत दर बढ़ते हुए भी सरकार उपभोक्ताओं को 90 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली देकर आमजन को राहत दे रही है।
सोलर प्लांट से तैयार करेंगे बिजली

मंत्री ने कहा कि सरकार सोलर प्लांट योजना (Solar plant scheme) भी ला रही है। इस योजना में प्रदेश सरकार, केन्द्र सरकार व नाबार्ड द्वारा क्रमश: 30—30 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। जबकि किसान को मात्र 10 प्रतिशत राशि देनी होगी। इसके साथ ही सोलर एनर्जी से खेत पर काम कर सकते हैं। सोलर प्लांट योजना से 6 हजार मेगावाट बिजली तैयार की जाएगी। इससे पहले कल्ला व विधायक बाबूलाल नागर ने उरसेवा में जीएसएस का लोकार्पण कर उसका विधिवत शुभारंभ किया।
खेल मैदान की चारदीवारी का भी लोकार्पण

मंत्री कल्ला ने उरसेवा में ही विधायक कोष से निर्मित रा.उ.मा. विद्यालय के खेल मैदान की चारदीवारी का भी लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक बाबूलाल नागर ने कहा कि जीएसएस के चालू होने से आसपास के 18 गांवों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होनें मंत्री से दूदू उप खंड मुख्यालय पर पीएचईडी विभाग का अधिशासी अभियंता कार्यालय खोलने की मांग की। इसके बाद मंत्री कल्ला सावरदा पहुंचे। वहां भी उन्होंने 33 केवी. जीएसएस का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया।
ये थे मौजूद

कार्यक्रमों में जिला परिषद सदस्य श्रीराम सारण, पंचायत समिति सदस्या मधु चौधरी, उरसेवा सरपंच शिल्पा शर्मा, धांधोली सरपंच श्योजीराम गुर्जर, पूर्व जिला परिषद सदस्य बाबूलाल जाजुन्दा, पूर्व सरपंच डॉ. इस्तियाक अहमद, त्रिलोक चौधरी, नन्द किशोर शर्मा, बलवन्त चौधरी, रामकरण खींची, रामचन्द्र सिंह, सावरदा सरपंच छीतरमल खुर्डिया, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामधन नील, सीताराम गुर्जर, जितेन्द्र खींची, रामगोपाल नरेडा, पवन जैन, बी.सी भाखर, उप जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत, बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता बी.एल. जाट, अधिशासी अभियंता जे.पी. बैरवा सहित विद्युत निगम व जलदाय विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो