बगरू

lockdown: राशन की दुकान पर ‘नोÓ सोशल डिस्टेंस

कोरोना महामारी को नहीं ले रहे गम्भीरतापूर्वक, सामग्री लेने उमड़े लोग

बगरूMar 30, 2020 / 10:49 pm

Ramakant dadhich

lockdown: राशन की दुकान पर ‘नोÓ सोशल डिस्टेंस

चौमूं. कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए देशभर में चल रहे लॉकडाउन के बावजूद चौमूं में लोग इसे गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं। नगरपालिका क्षेत्र में अग्निमशन केन्द्र के पीछे स्थित वार्ड 1 में बागडिय़ों की ढाणी में सोमवार को उचित मूल्य की दुकान पर बड$़ी संख्या में लोग राशन सामग्री लेने के लिए उमड़ पड़े। बाद में बमुश्किल डिस्टेंस का कुछ असर नजर आया।
जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस महामारी के दौरान किए लॉक डाउन में राज्य सरकार की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की सूची में शामिल परिवारों को मार्च और अप्रेल, 2020 की राशन सामग्री निशुल्क दी जा रही है। इसके तहत सोमवार सुबह वार्ड 1 में संचालित उचित मूल्य दुकानदार ने जैसे ही दुकान खोली तो भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया। यहां तैनात आशा सहयोगिनी सुनीता सैनी ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले भी बनाए गए, लेकिन इसमें भी लोग खड़े नहीं हुए। राशन डीलर ने भीड़भाड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की। सूचना मिलने पर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी शुभम गुप्ता व उपखंड अधिकारी हिम्मत ङ्क्षसह ने अधिनस्थ कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग करवाने के निर्देशित किया। करीब डेढ़-दो घंटे के बाद स्थिति में काबू में हो पाई।

Home / Bagru / lockdown: राशन की दुकान पर ‘नोÓ सोशल डिस्टेंस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.