script

मां अस्पताल में कोरोना से लड़ रही जंग, अब 6 महीने का मासूम भी निकला पॉजिटिव, दहशत का माहौल

locationबगरूPublished: May 31, 2020 10:56:01 pm

Submitted by:

Kashyap Avasthi

फिर से दहशत का माहौल व्याप्त , 70 लोगों की सैंपलिंग

मां अस्पताल में कोरोना से लड़ रही जंग, अब 6 महीने का मासूम भी निकला पॉजिटिव, दहशत का माहौल

मां अस्पताल में कोरोना से लड़ रही जंग, अब 6 महीने का मासूम भी निकला पॉजिटिव, दहशत का माहौल

जयपुर. ग्रामीण इलाकों में कोरोना की कड़ी टूटने का नाम नहीं ले रही। प्रवासियों के संपर्क में आने वाले लोग संक्रमित हो रहे हैं। फागी के भोजपुरा गांव में महाराष्ट्र से आई दो कोरोना पॉजिटिव युवतियों के संपर्क में आने के बाद रविवार को एक युवती का पिता पॉजिटिव मिला है वहीं एक छह माह का शिशु भी संक्रमित हुआ है। रिपोर्ट आने के बाद गांव में फिर से दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।

जानकारी के मुताबिक भोजपुरा में मुम्बई के विभिन्न इलाकों से आए प्रवासियों में से चार दिन पूर्व दो युवतियां कोरोना पॉजिटिव मिली थी। इसके बाद इनके सम्पर्क में आए 43 लोगों को महलां के ज्योति विद्यापीठ क्वारंटीन सेंटर में भेजा गया था। यहां सभी की जांच की गई। रिपोर्ट में ६५ वर्षीय वृद्ध तथा एक छह माह का शिशु पॉजिटिव मिला है। जिसकी मां भी पॉजिटिव है। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि अभी कुछ लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। भोजपुरा गांव में 70 लोगों की सैंपलिंग कर जांच के लिए भेजी है।

खेडा गांव में 347 लोगों की स्क्रीनिंग


नरैना. खेड़ा ग्राम में मुंबई से आए युवक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और रविवार सुबह से ही घर-घर जाकर लोगों स्क्रीनिंग शुरू की। दूदू एसडीएम राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि खेड़ा के रास्तों को सील कर दिया है। हटुपुरा पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ. के.सी.बोहरा ने बताया कि टीम ने रविवार को 58 घरों में 347 लोगों की स्क्रीनिंग की। पॉजिटिव युवक के 10 परिजनों को होम क्वारंटीन किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो