script

The fire: छप्परपोश में आग, लाखों का सामान राख

locationबगरूPublished: Apr 02, 2020 09:29:33 pm

Submitted by:

Teekam saini

एक बाइक सहित पांच बकरियां जिंदा जली

The fire: छप्परपोश में आग, लाखों का सामान रखा

The fire: छप्परपोश में आग, लाखों का सामान रखा

जयपुर. रेनवाल मांजी के पास ग्राम पंचायत गोहन्दी के पास स्थित एक कुएं पर गुरुवार को एक छप्परपोश में आग लग गई। इस आग में पांच बकरियां जिंदा जल गई। वहीं एक बाइक सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार यह घटना गाडोदियों की ढाणी के पास कुएं पर रहने वाले मोहन लाल पुत्र मोती लाल माली के छप्परपोश में हुई। गुरुवार को पास स्थित विद्युत पोल के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से निकाली चिंगारी छप्परपाश पर गिर गई और आग लग गई। इस आग में यहां बंधी पांच बकरियां जिंदा जल गई। वहीं एक बाइक सहित अनाज की पांच बोरी, एक कूलर, एक टेलीविजन और 40 हजार रुपए की नकदी जलकर राख हो गई। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य खेत में काम कर रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे रेनवाल मांजी चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जांगिड़ व हलका पटवारी नीरू कंवर ने घटना का जायजा लेकर मौका स्थिति की रिपोर्ट तैयार की। वहीं इस आग में सारा सामान जलकर राख हो जाने की वजह से पीडि़त परिवार का भरण-पोषण करना भी मुश्किल हो गया। इस पर पीडि़त मोहन लाल माली को भामाशाह घासी यादव के द्वारा 21 हजार रूपए, रामचन्द यादव 5 हजार, सूरज यादव 5 हजार, सीताराम माली 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी।

ट्रेंडिंग वीडियो