मुखबिर से मिली सूचना
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणेशराम चौधरी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक नागौर राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार जांच अभियान शुरू किया गया। पुलिस नाकाबन्दी के दौरान थानाधिकारी हनुमान चौधरी ने पुलिस उपाधीक्षक संजीव कटेवा के सुपरविजन में कुचामन बाईपास पर डीडवाना तिराहे के पास दांतारामगढ़ थाने के कांकरा गांव निवासी आरोपी मुकेशकुमार निठारवाल (22) पुत्र रामेश्वर लाल जाट को रोककर उसकी तलाशी ली। उसके पास से 1 किलो 14 ग्राम अफीम का दूध, एक देशी पिस्टल व दो कारतूस बरामद होने पर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। मामले की जांच नावां थानाधिकारी धर्मेश दायमा कर रहे हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणेशराम चौधरी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक नागौर राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार जांच अभियान शुरू किया गया। पुलिस नाकाबन्दी के दौरान थानाधिकारी हनुमान चौधरी ने पुलिस उपाधीक्षक संजीव कटेवा के सुपरविजन में कुचामन बाईपास पर डीडवाना तिराहे के पास दांतारामगढ़ थाने के कांकरा गांव निवासी आरोपी मुकेशकुमार निठारवाल (22) पुत्र रामेश्वर लाल जाट को रोककर उसकी तलाशी ली। उसके पास से 1 किलो 14 ग्राम अफीम का दूध, एक देशी पिस्टल व दो कारतूस बरामद होने पर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। मामले की जांच नावां थानाधिकारी धर्मेश दायमा कर रहे हैं।
यह मिली थी जानकारी
पुलिस के अनुसार बुधवार की रात को वृताधिकारी दूदू से जानकारी से मिली कि नरेना थाना के आरोपी महिपाल जाट की लोकेशन मंगलाना चौराहा के आस-पास आ रही है। वह कुचामन की तरफ भी आ सकता है। इस पर थानाधिकारी हनुमानसिंह व पुलिस बल ने मंगलाना चौराहे के आस-पास व कुचामन बाईपास पर उसकी तलाश की। लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद रात को डीडवाना तिराहे पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान एक युवक की तलाशी लेने पर आरोपी के शोल्डर बैग में कपड़ों के साथ रखे एक प्लास्टिक के डिब्बे मेे रखी प्लास्टिक की थैली में भरा हुआ 1 किलो 14 ग्राम अवैध अफीम दूध व एक अवैध देशी पिस्टल मय दो जिन्दा कारतूस के मिले। पुलिस ने माल जब्त करने के साथ ही आरोपी मुकेश कुमार निठारवाल को गिरफ्तार किया। आरोपी ने अवैध अफीम का दूध व पिस्टल मय कारतूस नसीराबाद में सुभाष कस्वा, जगदीश व महिपाल बिजारणियां निवासी हुडील द्वारा देने की जानकारी दी। लेकिन कुचामन में यह आरोपी यह अफीम और पिस्टल लेने नहीं आए। महिपाल बिजारणियां पुलिस थाना नरेना का भी वांछित आरोपी है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।
पुलिस के अनुसार बुधवार की रात को वृताधिकारी दूदू से जानकारी से मिली कि नरेना थाना के आरोपी महिपाल जाट की लोकेशन मंगलाना चौराहा के आस-पास आ रही है। वह कुचामन की तरफ भी आ सकता है। इस पर थानाधिकारी हनुमानसिंह व पुलिस बल ने मंगलाना चौराहे के आस-पास व कुचामन बाईपास पर उसकी तलाश की। लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद रात को डीडवाना तिराहे पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान एक युवक की तलाशी लेने पर आरोपी के शोल्डर बैग में कपड़ों के साथ रखे एक प्लास्टिक के डिब्बे मेे रखी प्लास्टिक की थैली में भरा हुआ 1 किलो 14 ग्राम अवैध अफीम दूध व एक अवैध देशी पिस्टल मय दो जिन्दा कारतूस के मिले। पुलिस ने माल जब्त करने के साथ ही आरोपी मुकेश कुमार निठारवाल को गिरफ्तार किया। आरोपी ने अवैध अफीम का दूध व पिस्टल मय कारतूस नसीराबाद में सुभाष कस्वा, जगदीश व महिपाल बिजारणियां निवासी हुडील द्वारा देने की जानकारी दी। लेकिन कुचामन में यह आरोपी यह अफीम और पिस्टल लेने नहीं आए। महिपाल बिजारणियां पुलिस थाना नरेना का भी वांछित आरोपी है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।