missing - पुलिस को नहीं लगा नाबालिग गुमशुदा का सुराग
13 दिसंबर को रेगर मौहल्ला निवासी महिला ने दर्ज करवाया था गुमशुदगी का मामला, आज तक नहीं लगा पाई पुलिस पता

बगरू। पुलिस थाना क्षेत्र से 13 दिसंबर को गायब हुई एक नागालिक का पता अब तक नहीं चला। स्थानीय थाने में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज हुआ था, जिसके 28 दिन गुजर जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
पुलिस ने बताया कि रेगर मौहल्ला में रमेश रेगर ठीकरिया वाले के मकान में किराए से रहने वाली शकीला बानो ने मामला दर्ज कराया था कि 1३ दिसंबर को वह कंपनी में काम करने गई थी, शाम को घर आकर देखा तो उसकी लड़की नरगिस (14) घर पर नहीं मिली।
नगदी और सामान भी गायब
आसपास में मालूम किया तो पड़ोसी सद्दाम व उसकी पत्नी सबीना उसकी लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए, साथ ही घर में रखे 18 हजार 600 ग्राम चांदी के जेवर व सिक्के, कीमती साडिय़ां, सूट व दो सोने की लोंग भी अपने ले गए। इसके अलावा आधार कार्ड, पीएफ की स्लिप आदि भी ले गए। उसकी पुत्री उम्र 14 वर्ष, लंबाई 4 फीट, रंग गोरा, काले कलर का सूट, पैरों में फैंसी पायल पहने हुए हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Bagru News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज