scriptसिंधीकैंप बस स्टैंड पर ड्यूटी चार्ट बनाने वाला रोडवेजकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला, ड्राइवर-कंडेक्टरों में हड़कंप | Roadways employee corona positive posted on Sindhicamp bus stand | Patrika News

सिंधीकैंप बस स्टैंड पर ड्यूटी चार्ट बनाने वाला रोडवेजकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला, ड्राइवर-कंडेक्टरों में हड़कंप

locationबगरूPublished: Jun 10, 2020 08:48:27 pm

Submitted by:

Kashyap Avasthi

– सिरसी के प्रभावित इलाके में लगाया कफ्र्यू, पुलिसकर्मी तैनात

सिंधीकैंप बस स्टैंड पर ड्यूटी चार्ट बनाने वाला रोडवेजकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला, ड्राइवर-कंडेक्टरों में हड़कंप

सिंधीकैंप बस स्टैंड पर ड्यूटी चार्ट बनाने वाला रोडवेजकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला, ड्राइवर-कंडेक्टरों में हड़कंप

जयपुर. राजधानी के सिंधीकैंप बस स्टैंड पर चालक-परिचालकों के ड्यूटी चार्ट बनाने वाला कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हडकंप मच गया। बुधवार को सिरसी गांव के प्राचीन लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास रोडवेज कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिलने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर भांकरोटा पुलिस थानाधिकारी दर्शन सिंह राठौड़, बिंदायका पुलिस चौकी प्रभारी महीराम विश्नोई, सिरसी सीएचसी से मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और रोगी को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। वहीं सिरसी गांव में प्रशासन ने कफ्र्यू लगा दिया है।

चिकित्साधिकारी डॉ. तरुण कुमार अरोड़ा ने बताया कि सिरसी गांव में रोडवेज कर्मचारी ने दो दिन पहले जयपुर के बनीपार्क में जांच करवाई थी। जिसकी बुधवार को आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव मिला है। रोगी को एंबुलेंस से निम्स अस्पताल में भेज दिया है। संक्रमित रोगी की ड्यूटी सिंधी कैम्प बस डिपो में थी। वहां वह कर्मचारियों का ड्यूटी चार्ज बनाता है। संक्रमित रोडवेज कर्मचारी ६ तारीख से अपने घर पर ही था। भांकरोटा थानाधिकारी ने बताया कि सिरसी गांव में रोडवेज कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कफ्र्य लगाकर आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। सिरसी व आसपास के क्षेत्र में दमकल की मदद से सेेनेटाइजेशन करवाया गया। वहीं लोगों से घरों में रहने की अपील की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो