scriptसामोद में सफल रहा रोप-वे ट्रायल, नवरात्र में शुरू होगी सुविधा | Rope-way trials successful in Samod | Patrika News

सामोद में सफल रहा रोप-वे ट्रायल, नवरात्र में शुरू होगी सुविधा

locationबगरूPublished: Sep 17, 2018 11:27:31 pm

Submitted by:

Teekam saini

वीर हनुमान मंदिर में आने जाने वाले श्रद्धालुओं का राहत

Rope-way trials successful in Samod

सामोद में सफल रहा रोप-वे ट्रायल, नवरात्र में शुरू होगी सुविधा

सामोद (जयपुर). प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सामोद के वीर हनुमान मंदिर में आने जाने वाले श्रद्धालुओं, दिव्यागों व बुजुर्गों के लिए अब जल्द ही रोप-वे की सुविधा शुरू की जाएगी। सोमवार को ट्रॉली का विधिवत पूजन कर ट्रायल शुरू किया गया, जो सफल रहा। मंदिर महंत ने रोप-वे के जरिए नांगल भरड़ा खोल से मंदिर तक का सफर तय किया। श्रद्धालुओं के लिए नवरात्र में रोप-वे की सुविधा शुरू की जाएगी।
मंदिर महंत जगतगुरू देवाचार्य अवधबिहारी दासजी ने बताया कि सामोद को पर्यटन क्षेत्र में विकसित करने व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नांगल भरड़ा की खोल में करोड़ों की लागत से बनाए गए रोप-वे पर ट्रॉली का पूजन कर सोमवार शाम ट्रायल शुरू किया गया है। सभी तैयारियां पूरी कर ट्रॉली को खोल से मंदिर तक पहुंचाया गया जिसमें करीब पांच मिनट का समय लगा। उन्होंने बताा कि ने बताया रोप-वे में कुल छह ट्रॉलियां एक साथ काम करेंगी। एक ट्रॉली में एक साथ आठ आदमी सफर कर सकेंगे। रोप-वे की सुविधा शुरू होने के बाद दिव्यांग व बुजुर्ग श्रद्धालुओं को मंदिर में सहूलियत होगी। फिलहाल मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को 1050 सीढिय़ां चढ़कर बालाजी के दरबार में पहुंचना पड़ता है।
फैक्ट फाइल
रोप-वे पर संचालित होंगी – 6 ट्रॉलियां
एक ट्रॉली में बैठ सकेंगे- 8 श्रद्धालूु
दोनों टर्मिनलों के बीच बने हैं- 4 टावर
प्रति श्रद्धालु शुल्क रहेगा रुपए – 60 रुपए
खोल से मंदिर तक पहुंचने का समय- 5 मिनट
रोप-वे की कुल लागत- 5.50 करोड़ रुपए
राजारामपुरा से डाबड़ी तक बनेगी सड़क
राजावास. ग्राम पंचायत राजावास के राजारामपुरा की जेडीए की आवास योजना से डाबडी तक करीब ढाई किलो मीटर की सीसी सड़क व डामर सड़क का निर्माण 55 लाख रुपये की लागत से होगा। हरफूल घोषल्या ने बताया कि सड़क का निर्माण भाजपा के प्रवक्ता सतीश पूनिया की अनुशंसा पर व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के सांसद कोटे से किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो