scriptCrime : हनुमान मंदिर के दान पात्र से रुपए चोरी | Rupees stolen from donations from Hanuman temple | Patrika News

Crime : हनुमान मंदिर के दान पात्र से रुपए चोरी

locationबगरूPublished: Apr 02, 2020 03:48:24 pm

Submitted by:

Teekam saini

डयोढी के समीप सिनोदिया गांव की घटना

Crime : हनुमान मंदिर के दान पात्र से रुपए चोरी

Crime : हनुमान मंदिर के दान पात्र से रुपए चोरी

जयपुर. डयोढी के समीप सिनोदिया गांव में मंगलवार रात को चोर यहां स्थित हनुमान मंदिर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मंदिर के दान पात्र का ताला तोड़कर करीब 5 हजार रुपए चुराकर ले गए। सुबह जब ग्रामीण पूजा करने मंदिर पहुंचे तो उन्हें वारदात का पता चला।
ग्रामीण लादूराम निठारवाल ने बताया कि सुबह हनुमान मंदिर में पूजा करने आए श्रद्धालुओं को दानपात्र का ताला खुला मिला। उन्होंने दान पात्र संभाला तो ताला टूटा हुआ था और इसमें रखे रुपए गायब थे। पुजारी ने बताया कि इसमें करीब 5 हजार रुपए रखे हुए थे। चोर दानपात्र का ताला तोड़ रुपए निकालकर ले गए। सूचना पर फुलेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। पुलिस ने वारदात का शीघ्र खुलासा करने की बात कहीं। इधर, ग्रामीणों ने सिनोदिया में पुलिस चौकी खुलवाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी चोर ड्योढ़ी पंचायत के कोड़ी गांव में बीएसएनएल टावर से बैट्रियां चोरी करने का प्रयास कर चुके है। हांलाकि जाग होने के कारण वह अपने मनसूबों में कामयाब नहीं हो पाए थे और वारदात को बिना अंजाम दिए ही फरार हो गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो