scriptसेंट ज़ेवियर्स कॉलेज के नेशनल कांफ्रेंस में प्रतिभागियों ने दिखाया टैलेंट | Saint Xavier's College National Conference in Nevta | Patrika News

सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज के नेशनल कांफ्रेंस में प्रतिभागियों ने दिखाया टैलेंट

locationबगरूPublished: Feb 27, 2019 12:18:32 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

Saint Xavier's College National Conference in Nevta
जयपुर।

सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज, नेवटा में दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस ‘फ्यूचर विजन एन्ड चैलेंजस- फिनोक्जिन- 2019’, का अयोजन किया गया। कांफ्रेंस में विभिन्न प्रतिभागियों ने फाइनेंस, कोर्पोरट गवेर्नस, विमुद्रिकरण, मार्केटिंग, जीएसटी सहित कई विषयों पर अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए।
प्रोफेसर क्षमा अग्रवाल, प्रोफेसर नरेश दत माथुर, डॉ मनविंदर सिंह पाहवा और डॉ शगुफ्ता गुप्ता ने भी प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन किया। सुमन्त कौशिक, मृदुल शाह और गुर्लीन कौर को कांफ्रेंस में बेस्ट पेपर से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रोफेसर क्षमा अग्रवाल और अजय शर्मा मुख्य अथिति रहे। प्रिंसिपल फादर ऑगस्टन परुमलिल ने भी प्रतिभाओं को शोध के महत्त्व के बारे में मार्गदर्शन किया। डॉ गुर्नीत कौर ने सफलतापूर्वक कार्यक्रम का संचालन किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो