scriptशेयर मार्केट का घाटा पूरा करने सेल्समैन रची डाली इतनी गहरी साजिश | Salesmen hatched such a deep conspiracy to complete the stock market l | Patrika News

शेयर मार्केट का घाटा पूरा करने सेल्समैन रची डाली इतनी गहरी साजिश

locationबगरूPublished: Feb 20, 2020 11:34:26 pm

Submitted by:

Ashish Sikarwar

दूदू थाना पुलिस ने तीन दिन पहले गाडोता पेट्रोल पम्प हुई लूट का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लूट का मुख्य आरोपी सेल्समैन ही निकाला, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने लूट की राशि और तीन बाइक भी बरामद की है।

शेयर मार्केट का घाटा पूरा करने सेल्समैन रची डाली इतनी गहरी साजिश

दूदू थाना पुलिस ने तीन दिन पहले गाडोता पेट्रोल पम्प हुई लूट का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लूट का मुख्य आरोपी सेल्समैन ही निकाला, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने लूट की राशि और तीन बाइक भी बरामद की है।

नरैना/दूदू. दूदू थाना पुलिस ने तीन दिन पहले गाडोता पेट्रोल पम्प हुई लूट का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लूट का मुख्य आरोपी सेल्समैन ही निकाला, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने लूट की राशि और तीन बाइक भी बरामद की है।

जिला ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि एडीशनल एसपी लक्ष्मणदास स्वामी व दूदू सीओ देवेन्द्र सिंह के नेत्तृत्व में दूदू सीआई दीपक खण्डेलवाल की टीम ने तीन दिन में ही लूट की वारदात का खुलासा करते हुए सेल्सकर्मी पप्पूजाट व उसके 3 साथियों को गिरफ्तार कर लिया। दूदू एएसपी लक्ष्मणदास स्वामी ने बताया कि 17 फरवरी को 11 बजे गाडोता पेट्रोल पम्प के सेल्समैन बुकनी निवासी पप्पू जाट ने आंखों में मिर्ची डाल व सिर पर वार कर नोटों से भरा बेग छीनने की शिकायत की थी। पुलिस ने पप्पू जाट पर शक करते हुए सख्ती से पूछताछ की तो उसने शेयर मार्केट में रुपए लगाना बताया व घाटा लगने के कारण उसने अपने 3 साथी रामराज जाट निवासी बुकनी, नौजवान कुमावत व अमित सिंह निवासी हटमोरिया के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई।

 

यह थी योजना
योजना के मुताबिक पप्पूजाट पैट्रोल पम्प का कलेक्शन लेकर बगरू की तरफ आया व रूपए से भर बेग रामराज जाट को दे दिया व नौजवान कुमावत व अमित सिंह ने पप्पू जाट की आंखों में मिर्ची डाल दी और सिर पर पत्थर मार दिया और वहा से भाग गए। योजना के मुताबिक पप्पू जाट ने नौजवान कुमावत व अतिम सिंह को पचास-पचास हजार रुपए व रामराज जाट को 4 लाख 10 हजार रुपए दे दिए व 5 लाख रुपए अपने पास रख लिए। पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर 10 लाख 10 हजार रुपए बरामद कर लिए।

 

पुलिस को गुमराह करने का प्रयास
घटना के मास्टर माइंड पप्पूजाट ने घटना को लेकर काफी सावधानियां बरती। वह अपने साथियों से मिलने से पहले उनके मोबाइक बंद करवा देता था। पुलिस को गुमराह करने के लिए पप्पूजाट ने सफेद गाड़ी का वारदात में होना बताया तथा स्वयं ही अपना मोबाइल तोड़ दिया, ताकि पुलिस को उस पर शक नहीं हो, लेकि पुलिस ने सजगता बरतते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 बाइक भी बरामद कर ली। एसपी शंकर दत्त शर्मा ने खुलासे में विशेष योगदान कर रहे कांस्टेबल सांवरमल व अन्य कार्मिकों को पुरस्कार देने की घोषणा की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो