scriptPanchayat Raj Officer – सरपंचों ने जाने पंचायत राज के अधिकार | Sarpanches know the rights of Panchayat Raj | Patrika News

Panchayat Raj Officer – सरपंचों ने जाने पंचायत राज के अधिकार

locationबगरूPublished: Feb 10, 2021 10:35:09 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

पांच दिवसीय राजस्थान पंचायतीराज आमुखीकरण प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया

Panchayat Raj Officer - सरपंचों ने जाने पंचायत राज के अधिकार

Panchayat Raj Officer – सरपंचों ने जाने पंचायत राज के अधिकार

विराटनगर। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत पंचायत समिति सभागार में चल रहे सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारियों के पांच दिवसीय राजस्थान पंचायतीराज आमुखीकरण प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
शिविर में विकास अधिकारी दीनबंधु सुरोलिया ने 73वें संविधान संशोधन के मूल तत्व, पंचायती राज का स्वरूप, संगठात्मक ढांचा एवं संविधान की भूमिका के बारे में बताया। इस अवसर पर सरपंच भज्गाराम गुर्जर, महेन्द्र रातावाल, कालूराम शुक्ल, मीनाक्षी देवी, लक्ष्मी देवी, पूजा जीनर, राजेन्द्र मीणा, सुशीला शर्मा, रामचंद्र चौधरी, ग्राम पिकास अधिकरी पूरणमल सैन, प्रकाश गुर्जर, नेमीचंद , विशंबर रैगर, महेश मीणा, राजेन्द्र , बाबूलाल पंचौली सहित कई ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंच मौजूद रहे।
सरपंच शिविर का लाभ उठाकर आमजन को करें लाभान्वित
पावटा. पावटा पंचायत समिति सभागार में सरपंचों तथा ग्राम विकास अधिकारियों के चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन संबोधित करते हुए अतिरिक्त विकास अधिकारी भागीरथमल सैनी ने कहा कि सरकार ने पंचायत राज्य के माध्यम से आमजन तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसके लिए सरपंच प्रशिक्षण शिविर में मिलने वाले अनुभवों को आत्मसात कर काम करें। सरकार ने पंचायतों को व्यापक अधिकार दिए हैं। इस अवसर पर सरपंच संघ अध्यक्ष नरपतसिंह शेखावत, कारोली सरपंच श्रवणसिंह, बडऩगर सरपंच रामकरण यादव, कैराड़ी सरपंच उदयवीरसिंह सहित अनेक सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो