scriptTALA BANDI – सरपंचों ने पंचायतों पर की तालाबंदी | Sarpanchs lock panchayats | Patrika News

TALA BANDI – सरपंचों ने पंचायतों पर की तालाबंदी

locationबगरूPublished: Jan 21, 2021 10:17:35 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

राजस्थान सरपंच संघ की घोषणा अनुसार सागांनेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों पर एक दिन की तालाबंदी व सांकेतिक धरना-प्रदर्शन

TALA BANDI - सरपंचों ने पंचायतों पर की तालाबंदी

TALA BANDI – सरपंचों ने पंचायतों पर की तालाबंदी

बगरू। राजस्थान सरपंच संघ की घोषणा अनुसार पीडी खाते खोलने के विरोध स्वरूप सागांनेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों पर एक दिन की तालाबंदी व सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया। ग्राम पंचायत नृसिंहपुरा में राजस्थान सरपंच संघ कार्यकारी अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल के नेतृत्व में ताला लगाकर वार्ड पंचों के साथ धरना-प्रदर्शन किया। उपसरपंच लल्लूराम दादरवाल, वार्ड पंच रामजीलाल शर्मा व राजकुमार निठारवाल आदि उपस्थित रहे। दहमीकला, अजयराजपुरा कलवाड़ा, अवानियां, देवलियां, रामपुराऊंती सहित 31 ग्राम पंचायतों में विरोध प्रदर्शन किया गया।
पंचायत मुख्यालय पर लगाया ताला
डयोढी. सरपंच गिरधारी कुलहरी के नेतृत्व में पंचायत मुख्यालय पर तालाबंदी कर विरोध किया गया। ग्राम पंचायत मुख्यालय सिनोदिया पर सरपंच कुलहरी व उपसरपंच प्रतिनिधि विष्णु स्वामी, वार्ड पंच सुभास जैन, सुमेर कुलहरी, कैलाश वर्मा, कमल कुमार, जगदीश वर्मा, नंदा राम ने विरोध प्रदर्शन किया।
पीडी खाते का विरोध
बधाल. रलावता सरपंच गोधाराम जाखड़ ने पीडी खाते खोलने के सरकार के आदेशों की प्रतिया जलाकर कार्यालय के ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। जाखड़ ने पंचायत के खातों को पहले की तरह यथावत रखने की मांग को लेकर कलेक्टर जयपुर को ज्ञापन भेजा। इस मैाके पर उपसरपंच सुलतानसिह, वार्डपंच बालूराम,मूलचंद,बनवारी आदि लोग मौजूद थे।
पंचायत पर लगाया ताला
जोबनेर. कालख ग्राम पंचायत की सरपंच शारदा सेपट ने ताला लगाकर विरोध प्रकट किया। उन्होंने कहा कि पीडी खाते खोलकर संवैधानिक अधिकारों में कटौती की जा रही है।
ग्राम पंचायत भवन पर लगाया ताला
बडके बालाजी. पीडी खाते खोलने के विरोध में सांगानेर पंचायत समिति कि नृसिंहपुरा, भम्भोरिया, देवलिया, कलवाडा, नेवटा, ठिकरिया, महापुरा, कपुरावाला पंचायतों के सरपचों ने ताले जड़ कर विरोध किया। महापुरा ग्राम पंचायत भवन में सरपंच हनुमान खरबास, वार्डपंच व ग्रामीणों प्रदर्शन किया। पंचायतों में कार्य बाधित रहने के कारण ग्रामीणों को घर जाना पड़ा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो