महाशिवरात्रि से पहले नींव खुदाई के दौरान निकला शिवलिंग
- करीब डेढ़ फीट है लम्बाई
- अब बनाया जाएगा मंदिर

हरसूलिया. ग्राम गौहन्दी के निकट पटेल की ढाणी के पीछे की तरफ रविवार को खुदाई के दौरान शिवलिंग निकला है। जानकारी के अनुसार खानियों के पास स्थित खेत में राजाबाबू चैरीटेबल ट्रस्ट की ओर से गौशाला भवन निर्माण के लिए नींव खोदी की जा रही थी। इसी दौरान करीब डेढ़ फीट लम्बा शिवलिंग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शिवलिंग के ऊपर चांदी के तार से लिपटा हुआ एक भोजपत्र भी प्राप्त हुआ है। इसके बाद ट्रस्ट के संरक्षक राजेन्द्र कुमार ने ग्रामीणों को इस जमीन पर पहले मन्दिर बनाने का विश्वास दिलवाया। कुमार ने बताया कि शिवरात्रि से पहले शिवलिंग निकलना शोभाग्य की बात है। अब यहां गौशाला से पहले शिव मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।
ग्रामीणों में उत्साह
नींव खुदाई के दौरान शिवलिंग निकलने की सूचना पर अनेक लोग मौके पर पहुंच गए। शिवरात्रि से एक दिन पहले ही शिवलिंग निकलने की बात सभी में खासा चर्चा का विषय रही। लोगों ने यहां मंदिर निर्माण की मांग की, जिसे बाद में ट्रस्ट पदाधिकारियों ने मान लिया।
अब पाइए अपने शहर ( Bagru News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज