श्रीराम मंदिर : घर-घर जाकर धन संग्रह पर मंथन
अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने पर जोर देते हुए प्रबुद्धजनों की बैठक हुई आयोजित

महलां। श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए घर-घर से धन संग्रह को लेकर मंथन किया गया। निकटवर्ती ग्राम कोदर के तेजाजी धर्मशाला परिसर में गुरुवार को अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह को लेकर प्रबुद्ध जनों की बैठक आयोजित हुई।
समाजसेवी गोपाल चलावरिया ने बताया कि धन संग्रह अभियान 15 जनवरी से 27 फरवरी तक चलाया जाएगा। जिसमें घर-घर से मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने पर जोर दिया गया। क्षेत्र में अधिक से अधिक धन संग्रह करने के लिए प्रबुद्ध जनों के नेतृत्व में समिति गठित करने पर चर्चा की गई।
श्री राम मंदिर निर्माण में भागीदारी निभाई जाएगी
बैठक के दौरान तय किया गया कि अधिक से अधिक धन संग्रह करके श्री राम मंदिर निर्माण में भागीदारी निभाई जाएगी। बैठक में भाजपा मंडल पश्चिम उपाध्यक्ष गोपाल चलावरिया, सरपंच मदन निठारवाल, सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल देवन्दा, सुरेश चौधरी, जगदीश मीणा, दामोदर जांगिड़, रामजीवण निठारवाल, रमेश बलाई, भगवानसहाय जाखड़, तुलसीसिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Bagru News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज