scriptकार से मिला ऐसा विस्फोटक, पुलिस रह गई दंग | Such explosive found from the car, police was shocked | Patrika News

कार से मिला ऐसा विस्फोटक, पुलिस रह गई दंग

locationबगरूPublished: Oct 27, 2020 11:16:11 pm

Submitted by:

Ashish Sikarwar

पुलिस ने अवैध खनन माफिया व अवैध ब्लास्टिंग के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री जब्त की है।

कार से मिला ऐसा विस्फोटक, पुलिस रह गई दंग

पुलिस ने अवैध खनन माफिया व अवैध ब्लास्टिंग के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री जब्त की है।

जयपुर/प्रागपुरा/पावटा. पुलिस ने अवैध खनन माफिया व अवैध ब्लास्टिंग के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री जब्त की है।
शंकरदत्त शर्मा पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने बताया कि रामकुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली, दिनेश यादव पुलिस उपअधीक्षक कोटपूतली के निर्देशानुसार थानाधिकारी बृजेश ज्योति उपाध्याय आइपीएस द्वारा मय टीम क्षेत्र का दौरा कर शंकरलाल गुर्जर (25) निवासी श्यामगढ़ थाना रानौली जिला सीकर के कब्जे से 353 जिलेटिन छड़, 60 डेटोनेटर मय वायर सेटी शूज तार विस्फोटक जब्त कर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने कार्रवाई द्वारीकपुरा से मीरापुर फॉर्म जाने वाली आम सड़क पर की।
प्रागपुरा थानाधिकारी ने बताया कि विस्फोटक सामग्री परिवहन होने की सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक कश्मीर सिंह, हेड कांस्टेबल सवाई सिंह, कांस्टेबल राकेश, देशराज की टीम गठित कर द्वारीकपुरा से मीरापुर फॉर्म जाने वाली आम सड़क पर नाकाबंदी की। इस दौरान मीरापुर फार्म की तरफ से आने वाली पिकअप को रुकवाकर तलाशी ली तो 18 कार्टूनों में से 353 जिलेटिन छड़, 60 डेटोनेटर मय वायर सेटी शूज तार जब्त किए। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
अवैध डोडाचूरे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
प्रागपुरा. पुलिस ने मंगलवार को अवैध डोडाचूरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि कोटपुतली अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक रामकुमार कस्वा के निर्देशन व पुलिस उपअधीक्षक कोटपुतली दिनेश यादव के सुपरविजन, प्रागपुरा थाना प्रभारी बृजेशज्योति उपाध्याय आइपीएस के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने पावटा कस्बे के ललाणा मोड पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक सफेद कार तेज गति से आती देखी। थाना प्रभारी गाड़ी को रुकने का इशारा किया। इस पर चालक ने गाड़ी रोककर भागने की कोशिश की लेकिन टीम ने घेरा डालकर उसे दस्तयाब कर लिया। पूछताछ में नाम अमित यादव (22) निवासी टीला जी मंदिर के पास खेलना बताया। गाड़ी की तलाशी डिक्की से 3 किलो 400 ग्राम अवैध डोडाचूरा मिला। इस पर उसे गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया गया।
टीम में ये थे मौजूद- उपनिरीक्षक किशनलाल, सहायक उपनिरीक्षक दिलीप, गौरीशंकर हेड कांस्टेबल, नरेश कांस्टेबल, उमेश कांस्टेबल, कालूराम कांस्टेबल, कृष्णकुमार कांस्टेबल का सहयोग रहा।

ट्रेंडिंग वीडियो