scriptपाकिस्तान के खिलाफ जोश की आतिशबाजी | surgical strke | Patrika News

पाकिस्तान के खिलाफ जोश की आतिशबाजी

locationबगरूPublished: Feb 26, 2019 11:33:58 pm

Submitted by:

Ramakant dadhich

– गांवों में गंूजे भारत माता के जयकारे

laddu eating

पाकिस्तान के खिलाफ जोश की आतिशबाजी

कालवाड़. कस्बे सहित क्षेत्र के सभी गांवों में मंगलवार सुबह जैसे ही भारतीय वायुसेना द्वारा पीओके में जैश के आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर तीन सौ से अधिक आंतिकयों को मार गिराने का समाचार मिला तो भारत माता के जयकारों से आसामान गूंज उठा। कालवाड़, करधनी, हिंगोनियां, हाथोज, बेगस, खोराबीसल, रोजदा, मूण्डोता आदि गांवों में लोगों ने भारतीय वायुसेना के पराक्रम पर आतिशबाजी कर मिठाईयों बांट जश्न मनाया।
बगरू. कस्बे में लोगों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया। पुलिस मित्र टीम के मदन चौधरी व कमलेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने पुलिस मित्र टीम के साथ जश्न में एक-दूसरे को लडडू खिलाया। दिनभर सोशल मीडिया पर सिर्फ वायु सेना के बारे में कमेंट्स होते रहे।
सांभरलेक. भारतीय सेना की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक करने पर सांभर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर खुशी जताई। इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष आशीष गर्ग ने बताया कि आज देश ने शहीदों की शहादत का बदला ले लिया।
बिचून. भारतीय वायु सेना की ओर से मंगलवार को अल सुबह पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई करने से लोगों में खुशी क ा माहौल है । आंतकी ठिकानों को ध्वस्त करने की सूचना पर कस्बे सहित क्षेत्र के आसलपुर व भन्दे बालाजी आदि स्थानों पर युवाओं ने पठाके छोड़कर जश्न मनाया।
सिंवार मोड़. पाकिस्तान पर भारतीय सेना की कार्रवाई को लेकर सिरसी रोड सहित सम्पूर्ण परिक्षेत्र में जश्न का माहौल रहा। ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया। बिशनावाला व्यापार मण्डल अध्यक्ष विनोद महला, बिंदायका व्यापार मण्डल अध्यक्ष गोविन्द कड़वासरा, भाजपा कार्यकत्र्ता अरूण शर्मा, सुनील सैनी के नेतृत्व में लोगों ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी।
मौजमाबाद. कस्बे के ग्रामीणों ने पटाखे फोड़कर तथा मिठाई बांट कर जश्न मनाया। इस दौरान नेहरू युवा मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत , अखिल प्रजापत , पांच भाई युवा मण्डल अध्यक्ष सरदार सिंह, कैलाश सोनी, व्यापार मण्डल उपाध्यक्ष घासीराम प्रजापत सहित कई लोग मौजूद थे।
महलां. कस्बे सहित झाग, कांसेल, मण्डोर, रोटवाड़ा, छीतरोली, अवानियां में सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में लोगों को मिठाई खिलाकर खुशी जताई। कांसेल सरपंच रतनी देवी जाखड़, अवानिया सरपंच मदन निठारवाल, जयपुर शहर महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष मंजूलता मीणा, बगरू ब्लॉक अध्यक्ष शोभा शर्मा आदि ने क्षेत्र में मिठाई वितरण कर जश्न मनाया।
नरैना. कस्बे में सुभाष चौक, आजाद चौक व बस स्टैण्ड पर युवाओं ने आतिशबाजी कर खुशी जताई व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर नरैना भाजपा मण्डल अध्यक्ष राकेश सोढाणी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश स्वामी, भाजपा नेता रूपचन्द लाटा, टीकम लखेरा, पवन लुहाडिय़ा आदि मौजूद थे।
रेनवाल मांजी. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़कर खुशियां मनाई । इस मौके पर फागी पंचायत समिति सदस्य कैलाश नागरवाल, मनोहर राज, बाबूलाल मीणा, महेश कुमार, रघु शर्मा, आकाश राज, लाला निठारवाल, आयुष अग्रवाल, रमेश चौधरी, दाना कुम्हार आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो