scriptTeachers will contact door-to-door with children who do not have mobil | मोबाइल फोन नहीं रखने वाले बालकों से शिक्षक घर-घर करेंगे सम्पर्क | Patrika News

मोबाइल फोन नहीं रखने वाले बालकों से शिक्षक घर-घर करेंगे सम्पर्क

locationबगरूPublished: Jan 12, 2022 11:55:02 pm

Submitted by:

Ramakant dadhich

जूम एप व गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाएं लेंगे।

मोबाइल फोन नहीं रखने वाले बालकों से शिक्षक घर-घर करेंगे सम्पर्क
मोबाइल फोन नहीं रखने वाले बालकों से शिक्षक घर-घर करेंगे सम्पर्क
कोटपूतली. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण कस्बे में करीब 7 हजार विद्यार्थियों का स्कूल आना बंद हो गया। अब ये विद्यार्थी घरों से अपनी ऑनलाइन कक्षाएं लेंगे। इसके लिए शिक्षक जूम एप व गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाएं लेंगे। ऐसे विद्यार्थी जो किसी कारणवश मोबाइल पर जूम व गूगल मीट से नहीं जुड़ पाते उनके लिए ई कक्षाओं के वीडियो तैयार कर उनको वीडियो भेजे जाएंगे।
जिससे वे अपनी परीक्षाओं की तैयार कर सके। इसके लिए शिक्षकों ने स्कूलों में तैयारी शुरू कर दी है। इसके अलावा शिक्षक खुद के नोट््स भी तैयार कर बालकों को वाट््एएप पर नोट््स भेजेंगे। मिशन ज्ञान के तहत भी वीडियो तैयार किए जाएंगे। जिन विद्यार्थियों के पास मोबाइल नहीं ऐसे बालकों से शिक्षक उनके घर पर सम्पर्क कर उन्हें होम वर्क के अलावा जरूरी नोट््स उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए स्कूल में संबंधित शिक्षक के पास अभी आ रहे हैं। गौरतलब है कि कोरोना की नई गाइडलाइन के अनुसार सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की ऑफलाइन कक्षाएं बंद हो गई है। ऐसे में स्कूलों में शिक्षक आगामी दिनों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। पालिका क्षेत्र के सबसे बड़े राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय में 1600 विद्यार्थी अध्यनरत हैं। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में करीब एक हजार छात्राएं अध्यनरत है। इसके अलावा अन्य उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भी 900 से अधिक बालक-बालिकाएं अध्यनरत है। इसी तरह गैर सरकारी स्कूलों में भी इतने ही विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.