scriptपहले गिरा जर्जर कोना, अब पट्टियां, मौत के साये में लोग | The case of the old havelis in Kushalpura | Patrika News

पहले गिरा जर्जर कोना, अब पट्टियां, मौत के साये में लोग

locationबगरूPublished: Aug 10, 2018 06:40:52 pm

Submitted by:

Teekam saini

कुशलपुरा में पुरानी हवेलियों का मामला

The case of the old havelis in Kushalpura

पहले गिरा जर्जर कोना, अब पट्टियां, मौत के साये में लोग

चीथवाड़ी (जयपुर). पंचायत कुशलपुरा स्थित वार्ड एक में बनी पुरानी जर्जर हवेलियां आमजन के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं। बारिश के चलते इन हवेलियों का कभी कोना खिसक कर रहा है तो कभी पट्टियां। पिछले 15 दिनों में दो बार हुई घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। इन हवेलियों के नजदीक रहने वाले परिवार दहशत के साये में दिन काट रहे हैं। ग्रामीणों ने इन हवेलियों को तुड़वाने के लिए स्थानीय प्रशासन को कई बार अवगत कराया, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते जस की तस हैं।
ग्रामीण हरिश कुमार मीणा व अन्य ने बताया कि 25 जुलाई की रात को यहां जर्जर हवेली का एक कोना खिसक उसके मकान पर गिरा गया था। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था, लेकिन मकान की दीवार से सटकर बनी रसोई, पानी की टंकी व लोहे के चद्दर आदि टूट गए। अब इस हवेली से लगातार पट्टियां गिर रही हैं। हवेली के पड़ोस में रहने वाले लोगों को हादसे का भय सता रहा है, स्थानीय पंचायत प्रशासन ने आंखें मूंद रखी है। बार-बार अवगत कराने के बाद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
यहां भी लगाई गुहार
पीडि़त का कहना है कि जर्जर हवेलियों को तुड़वाने के लिए उन्होंने जिला कलक्टर, एसडीएम व विकास अधिकारी को भी अवगत कराया है। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। इससे लोगों में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है।
पंचायत की खानापूर्ति
हवेलियों को लेकर पंचायत खानापूर्ति ही कर रही हैं। हवेली मालिकों पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ नोटिस देकर इतिश्री कर रही हैं। पंचायत पुरानी जर्जर हवेली पर नोटिस चस्पा कर समय पर समय बढ़ा रही हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं कर रही है। एसडीएम कार्यालय से भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही हैं। ऐसे में इन जर्जर हवेलियों के पास बसने वाले लोग डर के साये में जी रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो