छज्जा गिरने से मां व दो बेटियां की जान पर बन आई
जयपुर के शाहपुरा की घटना

शाहपुरा. कस्बा स्थित नायकों के मोहल्ले में सोमवार दोपहर में मकान का आरसीसी से बना पुराना छज्जा टूटकर ऊपर गिरने से मां व दो बेटियां घायल हो गई। घायल मां व बेटियों को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से तीनों को हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे एएसआई जगदीश सैन ने बताया कि आसाम निवासी सज्जन कुमार का परिवार नायकों का मोहल्ला निवासी जगदीश कुमार के मकान में किराए से रहता है। सोमवार दोपहर करीब ३ बजे मकान के पीछे आरसीसी से बना छज्जा टूटकर वहां मौजूद सज्जन की पत्नी व दो बेटियों पर गिर गया। छज्जा गिरने से अनिता देवी (35) पत्नी सज्जन, उसकी 5 वर्षीय बेटी आदित्या और 2 वर्षीय बेटी सोनाली घायल हो गई। हादसे के बाद काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायल मां-बेटियों को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत में तीनों को जयपुर रैफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि छज्जा आरसीसी से बना हुआ है, जो पुराना है। पुराना होने से छज्जा अचानक से भरभराकर गिर गया। आरसीसी में लगे सरियों के कारण आरसीसी का अधिकांश हिस्सा ऊपर अटक गया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। छज्जा टूटने के दौरान कुछ हिस्सा नीचे आकर तीनों मां-बेटियों पर गिर गया। जिससे तीनों गंभीर घायल हो गई।
अब पाइए अपने शहर ( Bagru News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज