scriptgang arrest : वाहन चोरों के पास मिली इतनी बाइक कि खुल जाए पूरा शोरूम, 9 वाहन चोर गिरफ्तार | Two thief gangs arrest who steal bikes in jaipur | Patrika News

gang arrest : वाहन चोरों के पास मिली इतनी बाइक कि खुल जाए पूरा शोरूम, 9 वाहन चोर गिरफ्तार

locationबगरूPublished: Jun 24, 2020 11:46:25 pm

Submitted by:

Kashyap Avasthi

2 गिरोह पकड़े, 50 से अधिक बाइक चोरी की वारदातें कबूलीं

gang arrest : वाहन चोरों के पास मिली इतनी बाइक कि खुल जाए पूरा शोरूम, 9 वाहन चोर गिरफ्तार

gang arrest : वाहन चोरों के पास मिली इतनी बाइक कि खुल जाए पूरा शोरूम, 9 वाहन चोर गिरफ्तार

जयपुर. कमिश्नरेट के करधनी थाने की पुलिस टीम ने बुधवार को बाइक चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरोहों का पर्दाफाश करते हुए 9 जनों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी वेस्ट कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए टीम गठित की। इसके बाद संदिग्धों की तलाश शुरू कर दो वाहन चोर गिरोह कुल 9 बदमाशों को दबोच लिया और उनकी निशानदेही पर चोरी की गई करीब 41 बाइक बरामद कर वारदातों का खुलासा किया।

थानाधिकारी रामकिशन विश्नोई ने बताया कि पुलिस टीम ने गिरोह में राहुल चौधरी पुत्र श्रवण जाट निवासी खदों की ढाणी सूरजपुरा थाना जोबनेर, गोविन्द चौधरी पुत्र रामेश्वरलाल जाट निवासी वार्ड नंबर-३ जाटों का मौहल्ला जोबनेर, हरीश आसीवाल पुत्र अजयपाल खटीक निवासी खटीकों का मौहल्ला वार्ड नम्बर-12 जोबनेर, महेन्द्र बागड़ी पुत्र लालाराम खटीक निवासी खटीकों का मौहल्ला जोबनेर को गिरफ्तार किया। वहीं दूसरे गिरोह में शामिल राजेश वर्मा पुत्र लालाराम निवासी छत्रपति शिवाजी नगर कालवाड़, मदन वर्मा पुत्र गोपाल निवासी लक्ष्मीनगर रैगरों का मौहल्ला कालवाड़, जितेन्द्र वर्मा पुत्र शंकरलाल निवासी सारंगकाबास, बाकू बंजारा पुत्र गोपाल निवासी गायत्री नगर, कालवाड़ व कन्हैया मीणा पुत्र रामगोपाल निवासी छत्रपति कॉलोनी कालवाड़ को गिरफ्तार किया।

यहां दिया वारदातों को अंजाम


करधनी पुलिस ने गिरफ्तार वाहन चोर गिरोह प्रथम के शातिर बदमाशों ने करधनी, झोटवाड़ा, मुरलीपुरा थाना क्षेत्र से 20 से अधिक बाइक चोरी की वारदात स्वीकारी और इनकी निशानदेही पर 10 चोरी की बाइक बरामद की। वहीं दूसरे गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों से चोरी की 27 मोटरसाइकिलें बरामद की। दूसरी गैंग के गिरफ्तार सदस्य राजेश वर्मा बलात्कार के प्रकरण में दो साल जयपुर जेल में बंद रह चुका है। वहीं मदन वर्मा के खिलाफ वाहन चोरी, फव्वारा चोरी के कालवाड़ थाने में प्रकरण दर्ज हैं। वह भी दो साल जेल में रह चुका है। विशेष टीम के सदस्य अमित सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चोर मौज-मस्ती व नशे की लत पूरी करने के लिए वाहन चोरी की घटना का अंजाम देते थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो