scriptक्वारंटराइन सेंटर से भागे यूपी के दो युवक, खतरे में देश के ये 6 बड़े राज्य | Two youths of UP run away from quarantine center, these 6 big states | Patrika News
बगरू

क्वारंटराइन सेंटर से भागे यूपी के दो युवक, खतरे में देश के ये 6 बड़े राज्य

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की अपील व सरकार की कोशिशों के बाद भी श्रमिकों का पलायन नहीं रुक पा रहा है। जिसको जो तरीका सही लग रहा है वह अपने घर की ओर निकल रहा है। पैदल तो कोई ट्रकों में चोरी छुपे जाने की कोशिश कर रहा है। जबकि सरकार ने जगह-जगह मजदूरों के रहने व खाने के लिए आश्रय स्थल स्थापित कर दिए हैं। गुरुवार रात बगरू में क्वारंटाइन सेंटर से दो युवक भाग गए।

बगरूApr 03, 2020 / 11:50 pm

Ashish Sikarwar

विधायक ने घर पर ठहरे जमातियों की जांच की मांग उठाई, कलक्टर ने दिए क्वारंटाइन के निर्देश

विधायक ने घर पर ठहरे जमातियों की जांच की मांग उठाई, कलक्टर ने दिए क्वारंटाइन के निर्देश

बगरू. प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की अपील व सरकार की कोशिशों के बाद भी श्रमिकों का पलायन नहीं रुक पा रहा है। जिसको जो तरीका सही लग रहा है वह अपने घर की ओर निकल रहा है। पैदल तो कोई ट्रकों में चोरी छुपे जाने की कोशिश कर रहा है। जबकि सरकार ने जगह-जगह मजदूरों के रहने व खाने के लिए आश्रय स्थल स्थापित कर दिए हैं। गुरुवार रात बगरू में क्वारंटाइन सेंटर से दो युवक भाग गए।
बगरू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के आश्रय स्थल प्रभारी नाहरसिंह चौधरी ने बताया कि यहां 172 मजदूर हैं। संस्कार भारती पीजी महाविद्यालय के क्वारंटाइन सेंटर में 38 जने आइसोलेट हैं। प्रभारी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि गुरुवार देर रात को इनमें से इटावा यूपी के दो युवक दीवार फांदकर भाग निकले। इस दौरान पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। अब इनकी तलाश की जा रही है। वहीं दहमीकलां स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 119 मजदूर हैं। बगरू कस्बे में नायब तहसीलदार संदीप कुमार व ईओ अजय कुमार अरोड़ा की देखरेख में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा ग्राम पंचायत दहमीकलां स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आश्रय स्थल बनाए गए हैं। वहीं संस्कार भारती पीजी महाविद्यालय को क्वारंटाइन सेंटर बनाया है। प्रशासन व भामाशाहों द्वारा पानी, बिजली, चाय-नाश्ता व खाने की व्यवस्थाएं की गई हैं। इस दौरान उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों को जाने वाले 327 श्रमिकों की कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम लगातार जांच कर रही है। वहीं सुबह-शाम सेनेटाइजेशन भी किया जा रहा है। स्थानीय भामाशाह नदंकिशोर व पवनकुमार गोयल द्वारा खाने के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। यह मजदूर अजमेर, जामनगर, अहमदाबाद, गुजरात, जोधपुर व ब्यावर आदि क्षेत्रों से आए हैं, जो कि यूपी व बिहार आदि जगहों पर जाएंगे। जिनमें तीन भीलवाड़ा जिले के भी शामिल हैं।

 

बाहर से आए 107 लोगों की स्क्रीनिंग
दूदू. उपखंड क्षेत्र में अब तक विदेश से आए लोगों के अलावा प्रदेश के बाहर से आए 107 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं। फिर भी एहतियात के तौर पर सभी को होम आइसोलेट किया गया है। डॉ. श्याम सुन्दर ने बताया कि दूदू क्षेत्र में कोरोना संक्रमित देशों से आने वाले 40 जनों तथा भारत के अन्य राज्यों एवं गई जिलों से आने वाले ६७ जनों की स्क्रीनिंग की गई।

Home / Bagru / क्वारंटराइन सेंटर से भागे यूपी के दो युवक, खतरे में देश के ये 6 बड़े राज्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो