scriptRoad accident: अनियंत्रित होकर पलटी कार, टूटा पोल | Uncontrolled car overturned | Patrika News

Road accident: अनियंत्रित होकर पलटी कार, टूटा पोल

locationबगरूPublished: Oct 13, 2019 11:24:11 pm

Submitted by:

Teekam saini

Uncontrolled car overturned हादसे में दो जने गंभीर घायल

Road accident: अनियंत्रित होकर पलटी कार, टूटा पोल

Road accident: अनियंत्रित होकर पलटी कार, टूटा पोल

नरैना (Road accident). दूदू क्षेत्र के नरैना और महलां गांव में हुए तीन सडक हादसों में दो लोग घायल हो गए। इन हादसों में एक कार व कंटनेर अनियंत्रित होकर पलटी खा गए। नरैना-रूपनगढ स्टेट हाइवे पर नीमली टांके के पास कार अनियंत्रित (Uncontrolled car overturned) होकर बिजली के पोल से टकराकर पलट गई। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बिजली का पोल टूटने के बाद हुई स्पार्किंग से घास में आग लग गई। गनीमत रही कि तार टूटकर कार पर नहीं गिरे वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना (Road accident) की जानकारी मिलते ही नरैना थानाप्रभारी रघुवीर सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि कार सवार हरिशंकर सोनी निवासी जयपुर को गंभीर हालत में नरैना चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया। उधर, घास में लगी आग को ग्रामीणों ने टैंकर बुलवाकर बुझाया।
दूध से भरा कंटनेर डिवाइडर से टकराया
इधर, महलां में जयपुर-अजमेर हाइवे पर रविवार को अठमोरियां-छीतरोली-घेघा रोड के बीच दूध से भरा कंटनेर डिवाइडर (Uncontrolled overturned) से टकरा गया। हादसे (Road accident) के बाद राजमार्ग पर जाम लग गया। जीवीके एक्सप्रेस-वे आरपीओ अनूपसिंह ने बताया कि अजमेर से जयपुर की ओर दूध से भरा कंटेनर जा रहा था। इसी दौरान चालक को झपकी आने से कंटेनर अनियंत्रित होकर (Road accident) डिवाइडर से टकरा गया। हादसे (Road accident) के बाद राजमार्ग पर करीब 20 मिनट तक जाम की स्थिति बनने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्कूटी सवार गंभीर घायल
हाइवे पर रविवार को बगरूरावान बस स्टॉप तिराहे के समीप सड़क हादसे (Road accident) में स्कूटी सवार गंभीर घायल हो गया। घायल को एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जानकारी के अनुसार जयपुर से दूदू की ओर स्कूटी सवार जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सौरभ शर्मा घायल हो गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो