scriptजयपुर : झोटवाड़ा की 19 पंचायतों में 82.64 फीसदी मतदान, इनके सिर बंधा जीत का सेहरा | Voting in third phase of Panchayati Raj elections | Patrika News
बगरू

जयपुर : झोटवाड़ा की 19 पंचायतों में 82.64 फीसदी मतदान, इनके सिर बंधा जीत का सेहरा

पंचायती राज चुनाव का तीसरे चरण में शांतिपूर्ण रहा मतदान

बगरूJan 29, 2020 / 11:32 pm

Kashyap Avasthi

जयपुर : झोटवाड़ा की 19 पंचायतों में 82.64 फीसदी मतदान, इनके सिर बंधा जीत का सेहरा

जयपुर : झोटवाड़ा की 19 पंचायतों में 82.64 फीसदी मतदान, इनके सिर बंधा जीत का सेहरा

जयपुर. झोटवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में पंचायत राज चुनावों के तीसरे चरण के तहत बुधवार को ग्राम पंचायतों के सरपंच व वार्डपचों के लिए 19 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। यहां कुल 82.64 फीसदी मतदान हुआ। पंचायत मुख्यालयों पर बनाए गए मतदान केन्द्रों पर सुबह 8 बजे से ही मतदान के लिए कतार लगनी शुरू हो गई। कई जगहों पर शाम 5 बजे बाद तक मतदान जारी रहा। सभी मतदान केन्द्रों पर पुलिस व अतिरिक्त जाब्ता तैनात रहा। 19 ग्राम पंचायतों में मतदान के लिए 105 पोलिंग बूथों पर कहीं से किसी अप्रिय घटना की बात सामने नहीं आई। देर शाम सभी पंचायतों के सरपंचों व वार्डपंचों के परिणाम घोषित कर दिए गए। पोलिंग पार्टियों सहित जयपुर जिला पश्चिम डीसीपी कावेन्द्र सिंह सागर की मॉनटरिंग में कालवाड़, बगरू, भांकरोटा, करधनी व झोटवाड़ा पुलिस के जवानों ने मतदान की जिम्मेदारी संभाली।

निरीक्षण करने पहुंचे राज्य निवार्चन आयुक्त


सिंवारमोड. झोटवाड़ा पंचायत समिति में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने राज्य निर्वाचन आयुक्त पी.एस. मेहरा निमेड़ा, मुण्डियारामसर में बूथों पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से भी बातचीत की। मेहरा ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पहले बैलेट पेपर से मतदान होते थे जिनमें काफी दिक्कत आती है, अब ईवीएम मशीन से मतदान सरल हो गया है। सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है। चौथे चरण के मतदान को लेकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद पंचायतराज विभाग के आदेश के मुताबिक कुछ पंचायतों के लिए फिर से आरक्षण लॉटरी निकाली जाएगी।

कौन कितने मतों से जीता


– कालवाड़ – त्रिवेन्द्र सिंह राजावत – 13 वोट से जीत
– मांचवा -जगदीश वर्मा -553
– बेगस -देवनारायण बलाई – 622
– सबरामपुरा -हनुमान मीणा – 21
– धानक्या -कमली देवी गौरा – 265
– मंडाभोपावास -महेन्द्र यादव – 432
– भम्भौरी – राजू देवी हरिजन -677
– हाथोज -श्रवणी सारण -1157
– निमेड़ा -ओंकार लाम्बा -206
– मूंडियारामसर -भूरी देवी -323
– फतेहपुरा -राजू देवी जाट -535
– दुर्जनियावास -नारायण हरितवाल -197
– पीथावास -सन्तोष यादव -20
– सरनाडूंगर -प्रहलाद शर्मा -255
– पचार -कमला देवी कूड़ी -515
– बोयथावाला -सीताराम सैनी -2014
– सरनाचौड़ -मन्नी देवी झाझड़ा -339
– श्योंसिंहपुरा – राजू देवी बूरी -741
– निवारू – सुरेन्द्र शर्मा -2251

Home / Bagru / जयपुर : झोटवाड़ा की 19 पंचायतों में 82.64 फीसदी मतदान, इनके सिर बंधा जीत का सेहरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो