scriptबारातियों के साबुन से हाथ धुलाकर की अगवानी | washing hands with soap | Patrika News

बारातियों के साबुन से हाथ धुलाकर की अगवानी

locationबगरूPublished: Apr 28, 2020 11:49:32 pm

Submitted by:

Ramakant dadhich

– बदल गया बारात के स्वागत का तौर तरीका- मास्क लगाकर रचाई शादी

बारातियों के साबुन से हाथ धुलाकर की अगवानी

बारातियों के साबुन से हाथ धुलाकर की अगवानी

मूंडरू. कोरोना महामारी लोगों के वैवाहिक जीवन पर भी भारी पड़ रही है। लॉकडाउन के चलते रविवार को अक्षय तृतीया का अबूझ सावा फीका रहा। क्षेत्र में कहीं भी बारात नजर नहीं आई। सोमवार को मूंडरू में एकमात्र शादी सम्पन्न हुई। लॉकडाउन के नियमों की पालन करते हुए परिवार के 5 लोगों के बीच विवाह की रस्में पूरी करवाई गई। जानकारी अनुसार अमरसिंह वाली ढाणी के नजदीक शैतान सिंह तंवर की बेटी पूजा कंवर की सगाई टोडा दरीबा के नजदीक रामल्यास गांव के मनोहर सिंह शेखावत के साथ की गई। परिवार के लोगों ने तय किया था कि अक्षय तृतीया के दूसरे दिन धूमधाम से शादी करेंगे। लेकिन लॉक डाउन के कारण सब कार्यक्रम स्थगित करने पड़े। आखिर दूल्हा मनोहर सिंह व दुल्हन के पिता शैतान सिंह के परिवार के लोगों ने प्रशासन से अनुमति लेकर सोमवार को शादी की। नंदू सिंह ने बताया कि दूल्हा व पंडित समेत कुल 5 लोग बारात लेकर आए। मुंह पर मास्क लगाकर शादी की रस्में पूरी की। जैसे ही बारात लड़की के घर पहुंचे। दुल्हन पक्ष ने बारातियों व दूल्हे को साबुन से हाथ धुलाकर सेनेटाइज किया। इसके बाद तोरण-सियाला व फेरों की रस्म पूरी हुई।
पांच लोगों की मौजूदगी में लिए सात फेरे
कालवाड़. कस्बे के पास पूनाना गांव में कोरोना लॉकडाउन में सोमवार रात दूल्हा-दुल्हन ने बिना बैंड बाजा, बारात के सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए मात्र अपने नजदीकी पांच लोगों की उपस्थिति में सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधे। स्वामी विवेकानंद मंडल के अध्यक्ष अविनाश चौधरी व रामप्रसाद स्वामी ने बताया कि भैंसावा गांव निवासी स्वर्गीय नानूराम मांवलिया के पुत्र मुकेश चौधरी बिना बारात, घोड़ी, बैण्ड के चंद परिजनों के साथ पूनाना गांव स्थित गीलों की ढाणी पहुंचे और दोनों पक्षों के पांच लोगों की मौजूदगी में पंडित ने मंत्रोच्चार के साथ छीतर गीला की पुत्री मंजू के साथ सात फेरे करवाए। इस शादी में दूल्हा, दुल्हन के साथ पंडित सहित पांच जने मास्क व हाथो में दस्ताने पहने हुए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो