scriptमौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी, राजधानी सहित जयपुर जिले के ग्रामीण अंचल में हुई तेज बारिश | Weather department warns of heavy rains, rains in rural areas of the c | Patrika News

मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी, राजधानी सहित जयपुर जिले के ग्रामीण अंचल में हुई तेज बारिश

locationबगरूPublished: Aug 03, 2019 06:01:03 pm

Submitted by:

Narottam Sharma

Rain in Jaipur : शनिवार शाम पांच बजे जारी इस चेतावनी में अजमेर, नागौर व सीकर जिलों में कुछ स्थानों पर (Weather department warns of heavy rains) तेज बारिश की चेतावनी भी दी गई है।

Weather department warns of heavy rains, rains in rural areas of the c

मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी, राजधानी सहित जयपुर जिले के ग्रामीण अंचल में हुई तेज बारिश

जयपुर. Rain in Jaipur: जयपुर जिले में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में जमकर बरसात हुई। इस दौरान सांभर में 57 मिमी. नरैना में 30 मिमी, छापरवाड़ा में 25 मिमी, रामगढ़ बांध पर 25 मिमी, मारू की ढाणी में 23 मिमी, फुलेरा में 18 मिमी, कोटखावदा में 17 मिमी, फागी में 16 मिमी बरसात दर्ज की गई है।
भारी बारिश की दी चेतावनी

वहीं मौसम विभाग ने डॉप्लर राडार के आधार पर जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, बीकानेर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, कोटा, बूंदी, टोंक, झालावाड़, बारां, उदयपुर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा एवं करौली जिलों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, बिजली चमकने एवं बारिश ( Heavy Rain Alert in Rajasthan ) होने की चेतावनी जारी की है। शनिवार शाम पांच बजे जारी इस चेतावनी में अजमेर नागौर व सीकर जिलों में कुछ स्थानों पर तेज बारिश की चेतावनी भी दी गई है। शनिवार को दोपहर बाद चौमूं सहित आसपास के क्षेत्र में भी तेज बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। चीथवाडी सहित आसपास के इलाके में तेज बारिश से खेतों में पानी भर गया। वहीं कई दिनों बाद नाले बह निकले।
दोपहर बाद बदला मौसम, तेज बारिश ने भिगोया

वहीं राजस्थानी जयपुर में शनिवार को भी बारिश दौर चला। शहर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। सुबह धूप निकलने से उमस और गर्मी हो गई थी। दोपहर बाद बादल छाए और करीब तीन बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गई। साथ ही बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर के अलावा कई जगहों पर बारिश हुई हैं।
मौसम विभाग ( rajasthan rain forecast ) की ओर से जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग भी तैयारियों में जुट गया। मौसम विभाग के अनुसार ( IMD alert ) तेज गर्जना के साथ भारी बारिश हो सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो