scriptगया था फसल को पानी देने, सुबह मिली लाश | Went to harvest the crop, found the dead body in the morning | Patrika News

गया था फसल को पानी देने, सुबह मिली लाश

locationबगरूPublished: Jul 11, 2020 09:33:27 pm

Submitted by:

Ashish Sikarwar

सामोद थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत नांगल भरड़ा स्थित ठाकुरसिंह की ढाणी के पास खेत में शुक्रवार शाम पानी देने गए युवक का शव शनिवार को बाजरे के खेत में मिला। इससे परिवार में हड़कंप मच गया।

गया था फसल को पानी देने, सुबह मिली लाश

सामोद थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत नांगल भरड़ा स्थित ठाकुरसिंह की ढाणी के पास खेत में शुक्रवार शाम पानी देने गए युवक का शव शनिवार को बाजरे के खेत में मिला। इससे परिवार में हड़कंप मच गया।

जयपुर. सामोद थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत नांगल भरड़ा स्थित ठाकुरसिंह की ढाणी के पास खेत में शुक्रवार शाम पानी देने गए युवक का शव शनिवार को बाजरे के खेत में मिला। इससे परिवार में हड़कंप मच गया।
नांगल भरड़ा निवासी राकेश पिपलोदा (25) पुत्र दानाराम शुक्रवार देरशाम खेत में पानी देने गया था। शनिवार सुबह नहीं लौटा तो परिजन खेत पहुंचे। वहां राकेश अचेत पड़ा था। इस परिजन बिलख पड़े। चीख-पुकार सुनकर लोग जमा हो गए व सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने राकेश को चौमूं सीएचसी भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जहरीले कीट के काटने की जताई आशंका
राकेश के बड़े भाई पंकज ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया कि राकेश अचेत पड़ा था। पंकज ने आशंका जताई कि खेत पर काम करते समय जहरीले कीट के काटने से उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक का विसरा जांच के लिए रखा है।

 

लिसाडिय़ा से थ्री फेज ट्रांसफॉर्मर चोरी
मूंडरू. कस्बे के गांव लिसाडिय़ा की पकौड़ी ढाणी से थ्री फेज ट्रांसफॉर्मर चोरी ही गया। विभाग के जेईएन विकास जांगिड़ ने बताया कि पकौड़ी ढाणी में मेवाराम स्वामी के खेत में ट्रांसफॉर्मर रखा था। शुक्रवार रात खेत से ट्रांसफॉर्मर चोरी कर ले गए। सूचना श्रीमाधोपुर पुलिस थाने में दी गयी।

 

मोर को श्वानों ने किया घायल
रायथल (जालसू). रायथल के शंकर भगवान के मंदिर के पास शनिवार को कुछ श्वानों ने मोर को पकड़ लिया। यह देख ग्रामीणों ने श्वानरों को भगाया ओर मोर को छुड़ाया लेकिन तब तक वह जख्मी हो चुका था। इसकी सूचना ग्रामीण दिनेश अग्रवाल, बाबूलाल व विजय कुमार ने पशुधन सहायक मोहनलाल को दी। इस वह पहुंचा और मोर का इलाज किया। सूचना पर जलौई चौकी से दो वनकर्मी आए और मोर को ले गए।

ट्रेंडिंग वीडियो