बगरू

ऐसा क्या हुआ जो चलते हुए ट्रैक्टर के हो दो टुकड़े

जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर मंगलवार अलसुबह सावरदा कट के पास टे्रलर की टक्कर से टै्रक्टर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। गनीमत रही कि ट्रैक्टर चालक के मामूली चोटें ही आई। जानकारी के अनुसार टे्रलर जयपुर से अजमेर की तरफ जा रहा था।

बगरूApr 07, 2020 / 11:51 pm

Ashish Sikarwar

जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर मंगलवार अलसुबह सावरदा कट के पास टे्रलर की टक्कर से टै्रक्टर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। गनीमत रही कि ट्रैक्टर चालक के मामूली चोटें ही आई। जानकारी के अनुसार टे्रलर जयपुर से अजमेर की तरफ जा रहा था।

दूदू. जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर मंगलवार अलसुबह सावरदा कट के पास टे्रलर की टक्कर से टै्रक्टर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। गनीमत रही कि ट्रैक्टर चालक के मामूली चोटें ही आई। जानकारी के अनुसार टे्रलर जयपुर से अजमेर की तरफ जा रहा था। इस दौरान टे्रलर ने आगे चले रहे ट्रैक्टर को पीछे सेटक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। वहीं ट्रैक्टर का आगे का टायर निकल कर सड़क पर दूर जा गिरा। साथ ही ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार अखैपुरा निवासी श्योराम (40) सूजाराम गुर्जर अपने गांव से ट्रैक्टर से पानी का टैंकर भरने के लिए सावरदा आ रहा था। इस दौरान सावरदा कट के पास टे्रलर ने टै्रक्टर को टक्कर मार दी। हादसे में चालक को मामूली चोटें आई हैं।
मंदिर से केबल व एलईडी चोरी
विराटनगर. कस्बे में दो सप्ताह से चोरी का सिलसिला बंद होने का नाम नहीं ले रहा। चोर कस्बें में एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। सोमवार रात को चोरों ने कस्बे के प्रमुख धार्मिक स्थल बीजक की पहाड़ी स्थित हनुमान मंदिर में वारदात को अंजाम दिया और यहां से विद्युत केबल और एलईडी बल्ब चुराकर ले गए। यहां पूर्व में भी चोर तीन बार वारदात को अंजाम दे चुके है। मंदिर के पुजारी कुंजबिहारी शर्मा ने बताया कि मंदिर में तीसरी बार चोरी की वारदात हुई है। मंदिर की सुरक्षा के लिए तीन चौकीदार भी नियुक्त किए गए है, लेकिन एक भी चौकीदार मौके पर नहीं रहता है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हैं।
यहां भी हो चुकी चोरी
इससे पूर्व 28 मार्च को कस्बे के बस स्टैण्ड, 30 मार्च को मुख्य बाजार में महेश गुप्ता की दुकान तथा 31 मार्च की रात को वार्ड 10 में बजरंगसिंह के घर में चोरी हो चुकी है। इसके अलावा 2 अपे्रल को मुख्य बाजार में पवन जैन के निर्माणाधीान मकान से चोर केबिल व पाइप चुराकर ले गए थे, लेकिन अब तक पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई।
कुएं में गिरने से वृद्ध की मौत
कालवाड़. थाना क्षेत्र के भम्भौरी स्थित इन्दोकिया में मंगलवार सुबह एक वृद्ध कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। कार्यवाहक थानाधिकारी एसआई जयप्रकाश पूनिया ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे भम्भौरी के इन्दोकिया गांव स्थित खेत के खुले कुएं में वृद्ध के गिरने की सूचना पर पुलिस पहुंची। इन्दोकिया निवासी मुरलीधर बागड़ा (85) सुबह चाय पीने के बाद घर से निकला था। पास ही एक खेत में खुले गहरे कुएं में गिर गया।

Home / Bagru / ऐसा क्या हुआ जो चलते हुए ट्रैक्टर के हो दो टुकड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.