scriptऐसी क्या बात हो गई जो भक्त पर ही कर दिया संत ने जानलेवा हमला | What has happened that the saint committed a fatal attack on the devot | Patrika News

ऐसी क्या बात हो गई जो भक्त पर ही कर दिया संत ने जानलेवा हमला

locationबगरूPublished: Sep 08, 2020 10:33:14 pm

Submitted by:

Ashish Sikarwar

जयपुर/कोथून. चाकसू थाना क्षेत्र के कोथून गांव स्थित श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा उदयेश्वर महादेव आश्रम के महंत सतीश गिरी ने मंगलवार सुबह 11 से 12 बजे के बीच गांव के एक ग्रामीण पर अज्ञात कारणों के चलते धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में रामनारायण मीणा (50) निवासी कोथून गंभीर घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका ऑपरेशन किया गया।

ऐसी क्या बात हो गई जो भक्त पर ही कर दिया संत ने जानलेवा हमला

जयपुर/कोथून. चाकसू थाना क्षेत्र के कोथून गांव स्थित श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा उदयेश्वर महादेव आश्रम के महंत सतीश गिरी ने मंगलवार सुबह 11 से 12 बजे के बीच गांव के एक ग्रामीण पर अज्ञात कारणों के चलते धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में रामनारायण मीणा (50) निवासी कोथून गंभीर घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका ऑपरेशन किया गया।

जयपुर/कोथून. चाकसू थाना क्षेत्र के कोथून गांव स्थित श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा उदयेश्वर महादेव आश्रम के महंत सतीश गिरी ने मंगलवार सुबह 11 से 12 बजे के बीच गांव के एक ग्रामीण पर अज्ञात कारणों के चलते धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में रामनारायण मीणा (50) निवासी कोथून गंभीर घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका ऑपरेशन किया गया।
थाना अधिकारी बृजमोहन कविया ने बताया कि जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे पर कोथून स्थित आश्रम पर एक व्यक्ति के पड़े होने की सूचना मिली थी। वहां जाकर देखा तो आश्रम के महंत सतीश गिरी घटना के बाद से फरार थे। उनकी तलाश पुलिस कर रही है। सूचना पर चाकसू एसीपी अर्जुनाराम चौधरी भी पहुंचे व घटनास्थल का मौका निरीक्षण कर ग्रामीणों से जानकारी ली। जानकारी के अनुसार पीडि़त रामनारायण मीणा आश्रम पर सुबह-शाम महंत के पास आया करता था। महंत ने उस पर जानलेवा हमला क्यों किया यह पता नही चल पाया है। इधर पुलिस ने महंत पर जनलेवा हमले का मामला दर्जकर तलाश शुरू कर दी है।

 

इधर खनन विभाग ने बजरी व पत्थरों से भरे तीन वाहन जब्त
कानोता. थाना इलाके में खनन विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली बजरी व पत्थरों से भरे हुए जब्त किए।
जानकारी के अनुसार कानोता इलाके से गुजर रही ढूंढ नदी में खनन माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से बजरी और मिट्टी का खनन किया जा रहा है। इस दौरान हरे पेड़ों को क्षतिग्रस्त करने पर पिछले दिनों वन विभाग द्वारा नदी ने बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई थी लेकिन भनक लगने पर माफिया फरार हो गए। मंगलवार को खनन विभाग के सर्वेयर रिंकू कोहली व सोनू अवस्थी ने कार्रवाई करते हुए इलाके के भटेसरी गांव स्थित ढूंढ नदी में पहुंचे जहां खननकर्ता बजरी से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली मौके पर छोड़कर फरार हो गए। दूसरी ओर नायला रोड पर पत्थर से भरे परिवहन करते एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया। तीनों ट्रैक्टरों को बगराना स्थित पुलिस चौकी में सुपुर्द किया है। सर्वेयर रिंकू ने बताया कि तीनों वाहन मालिकों से करीब तीन लाख रुपए जुर्माना वसूला जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो