scriptभारत के सबसे जहीरले सांप को बचाने क्यों इस युवक ने डाली अपनी जान खतरे में | Why did this young man put his life in danger of saving India's most | Patrika News

भारत के सबसे जहीरले सांप को बचाने क्यों इस युवक ने डाली अपनी जान खतरे में

locationबगरूPublished: Apr 22, 2020 08:48:55 pm

Submitted by:

Ashish Sikarwar

दिल्ली रोड स्थित भानपुर कलां में पांच दिन पहले करीब सवा सौ फीट गहरे कुएं में गिरे एक कोबरा सर्प को रक्षा एंजियों के सदस्यों स: कुशल बाहर निकाला। बाद में सर्प को दिल्ली रोड के नजदीक पहाड़ी क्षेत्र में छोड़ दिया गया।

भारत के सबसे जहीरले सांप को बचाने क्यों इस युवक ने डाली अपनी जान खतरे में

दिल्ली रोड स्थित भानपुर कलां में पांच दिन पहले करीब सवा सौ फीट गहरे कुएं में गिरे एक कोबरा सर्प को रक्षा एंजियों के सदस्यों स: कुशल बाहर निकाला। बाद में सर्प को दिल्ली रोड के नजदीक पहाड़ी क्षेत्र में छोड़ दिया गया।

जयपुर. दिल्ली रोड स्थित भानपुर कलां में पांच दिन पहले करीब सवा सौ फीट गहरे कुएं में गिरे एक कोबरा सर्प को रक्षा एंजियों के सदस्यों स: कुशल बाहर निकाला। बाद में सर्प को दिल्ली रोड के नजदीक पहाड़ी क्षेत्र में छोड़ दिया गया। रक्षा एन्जियों के लोकेश यादव अपनी कमर के रस्सा बांधकर गहरे कुएं में उतरे। कुएं में करीब पन्द्रह मिनट तक किंग कोबरा को काबू करने में लगे। बाद में कोबरा को पकड़कर बाहर निकाला। उनकी टीम में शामिल कन्हैया सैनी, संजय सैनी, सौरभ सैनी अन्य ग्रामिणों के साथ कुएं की मुंडेर पर रस्सी पकड़कर लोकेश को नीचे उतारने और वापस बाहर निकालने में मदद की। किंग कोबरा करीब साढ़े पांच फीट लंबा था।
स्कूल में किया टोना टोटका, ग्रामीणों में आक्रोश
गठवाड़ी. गठवाड़ी ग्राम पंचायत के रतनपुरा जाटान स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार देर शाम में अज्ञात लोगों द्वारा टोना टोटका करने का मामला सामने आया है। गठवाड़ी सरपंच बाबूलाल मीणा ने मनोहरपुर थाना पुलिसकर्मियों ने मामले की जानकारी ली। अशोक चौधरी, अजय लाटा सहित अन्य ने बताया कि मंगलवार देर शाम करीब 9 बजे विद्यालय भवन में अज्ञात लोग दीपक जलाकर टोना टोटका कर गए। जिससे विद्यालय के आस पास रहने वाले ग्रामीणों में भय व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में पहले की विद्यार्थियों का नामांकन कम है। अब एेसी घटनाओं से बच्चों में डर बैठेगा। पुलिसकर्मियों को बताया कि यहां विद्यालय के प्रवेश द्वार पर गेट नहीं होने से यहां समाजकंटकों का जमावड़ा लगा रहता है। ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन से विद्यालय के पास लाइट लगवाने की मांग की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो