scriptबंदूक की गोली से महिला की मौत, हत्या या आत्महत्या, पुलिस गफलत में | Woman killed, killed or suicidal by gunshot, in police misery | Patrika News

बंदूक की गोली से महिला की मौत, हत्या या आत्महत्या, पुलिस गफलत में

locationबगरूPublished: Aug 13, 2020 09:11:21 pm

Submitted by:

Ashish Sikarwar

गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम आष्टीखुर्द की बावरियों की ढाणी में बुधवार रात एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव राजकीय चिकित्सालय चौमूं की मोर्चरी में रखवाया। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए।

बंदूक की गोली से महिला की मौत, हत्या या आत्महत्या, पुलिस गफलत में

गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम आष्टीखुर्द की बावरियों की ढाणी में बुधवार रात एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव राजकीय चिकित्सालय चौमूं की मोर्चरी में रखवाया। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए।

जयपुर/चौमूं/हस्तेडा. गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम आष्टीखुर्द की बावरियों की ढाणी में बुधवार रात एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव राजकीय चिकित्सालय चौमूं की मोर्चरी में रखवाया। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। गुरुवार को थाने में मृतका के पिता लादूराम पुत्र बोदूराम बावरिया निवासी खेजरोली ने तीन जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि थाने में बुधवार रात को सूचना मिली थी कि लाली (५०) पत्नी मंगलराम बावरिया ने टोपीदार बंदूक से गोली चलाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया। मौत को संदिग्ध मानते हुए एफएसएल टीम बुलाकर साक्ष्य जुटवाए व शव मोर्चरी में रखवाया। गुरुवार को मृतका के पिता ने मामला दर्ज करवाया है कि बेटी सात साल से मंगल के साथ रह रही थी। बुधवार को बेटी की मंगल, उसकी पहली पत्नी व बेटी ने मिलकर हत्या कर दी।

 

बंदूक लाइसेंसशुदा है
थानाधिकारी ने बताया कि बंदूक का लाइसेंस मंगल के नाम है। मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच अनुसंधान शुरू कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा होगा।

 

कार सवार युवकों ने रेलकर्मी पर किया जानलेवा हमला
चौमूं/उदयपुरिया. जयपुर-सीकर हाईवे पर स्थित उदयपुरिया मोड़ के पास गुरुवार सुबह चौमूं से रींगस जा रहे बाइक सवार रेलकर्मी (ट्रैकमैन) पर कार सवार आधा दर्जन युवकों ने इंजीनियरिंग कॉलेज के पास गाड़ी अड़ाकर सरिया व लोहे से जानलेवा हमला कर दिया। इससे युवक गंभीर घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार पुत्र शिवपाल सैनी मूल रूप से कांवट थोई का रहने वाला व हाल प्याऊवाली ढाणी चौमूं निवासी है। वह रींगस बाइक से जा रहा था। इसी दौरान उदयपुरिया मोड़ पर आधा दर्जन युवकों ने उसे रोका और पाइप एवं सरियों से जानलेवा हमला कर दिया। वहां से गुजर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के हल्ला करने पर अन्य लोगों को आता देख हमलावर कार सहित भाग गए। लोगों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस पहुंची और घायल को राजकीय अस्पताल चौमूं पहुंचाया। यहां से परिजनों ने घायल को चौमूं के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो