scriptभारत बंद : युवाओं में आया उबाल, टोलियां बना सड़कों पर निकल पड़े | youth came to boil, went on roads to make squads | Patrika News

भारत बंद : युवाओं में आया उबाल, टोलियां बना सड़कों पर निकल पड़े

locationबगरूPublished: Feb 23, 2020 06:59:42 pm

Submitted by:

Narottam Sharma

Bharat Band :- बंद रहा बेअसर, जय भीम के नारे गूंजे, भीम सैनिकों ने एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग के सरकारी नौकरी में पदोन्नति आरक्षण यथावत रखने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन।

भारत बंद : युवाओं में आया उबाल, टोलियां बना सड़कों पर निकल पड़े

भारत बंद : युवाओं में आया उबाल, टोलियां बना सड़कों पर निकल पड़े

दूदू. सुप्रीम कोर्ट द्वारा पदोन्नति में आरक्षण के विरुद्ध दिए गए निर्णय के विरोध में भीम आर्मी-भारत एकता मिशन के भारत बंद के आह्वान पर रविवार को बंद बेअसर रहा। इस दौरान बाजार में कुछ दुकानों को छोड़कर लगभग सभी प्रतिष्ठान हमेशा की तरह खुले रहे।
उधर, सुप्रीम कोर्ट द्वारा पदोन्नति में आरक्षण के विरुद्ध दिए गए निर्णय के साथ ही संविधान में आरक्षण के साथ छेड़छाड़ और सीएए, एनआरसी के विरोध में भीम सैनिकों ने पुलिया के नीचे धरना-प्रदर्शन करते हुए सभा की। वक्ताओं ने कहा कि हमें शिक्षित, संगठित व संघर्ष करते हुए संविधान की रक्षा करनी है। न्यायपालिका का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है, लेकिन आरक्षण में छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।टोलियां बनाकर निकले युवा
इससे पहले आसपास के गांवों से अनेक भीम सैनिक जय भीम के नीले झंडे लहराते हुए टोलियां बनाकर दूदू पुलिया के नीचे पहुंचे। पैदल मार्च करते हुए एसडीएम मुख्यालय ज्ञापन देने पहुंचे। भीम आर्मी के तहसील अध्यक्ष गणेश बैरवा के नेतृत्व में मौजमाबाद तहसीलदार रमेश चंद माहेश्वरी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
पुलिस जाब्ता रहा तैनात
दूदू बंद के मध्यनजर कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक देवेन्द्र सिंह व थाना प्रभारी दीपक खण्डेलवाल के साथ ही मौजमाबाद तहसीलदार रमेश चन्द माहेश्वरी व दूदू नायब तहसीलदार महेश चंद शर्मा सहित पुलिकर्मी भी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो