scriptकिया फैसला, अब डस्टबिन में ही डालेंगे कचरा | Cleanliness drive started in Dudu | Patrika News

किया फैसला, अब डस्टबिन में ही डालेंगे कचरा

locationबगरूPublished: Apr 17, 2018 09:23:03 pm

Submitted by:

Teekam saini

स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर वार्डों में चलाया अभियान

Cleanliness drive started in Dudu
दूदू (जयपुर). कस्बे के दो वार्डों के लोगों ने देशभर में चल रहे स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर अपने वार्डों से गंदगी को हटाने का अभियान चलाया है। जानकारी अनुसार कस्बे के वार्ड -17 व 20 के लोगों ने मोहल्लों को स्वच्छ रखने के लिए वरिष्ठ नागरिक दुर्गासहाय पारीक की अध्यक्षता में बैठक की। इस दौरान दोनों वार्ड के वाशिन्दों ने सर्वसम्मति से बालिका प्राथमिक विद्यालय के सामने व बाजार में अभिलाषा सदन के पास कचरा नहीं डालने एवं घरों के कचरे व गंदगी को डस्टबिन में ही डालने तथा डस्टबिन के कचरे को ग्राम पंचायत के टै्रक्टर की ट्रॉली में ही डालने का निर्णय किया। वहीं घर पर आने वाले सफाई कर्मियों को भी कचरा सड़क पर नहीं डालने के लिए पाबंद करने, कचरा डालने वाले पर दण्ड का प्रावधान करने तथा बैठक में लिए गए निर्णयों से एसडीएम, विकास अधिकारी व पंचायत को अवगत कराने का प्रस्ताव लिया। इस दौरान बैठक में ही विनोद कुमार पारीक ने वार्ड वासियों को 25 डस्टबिन उपलब्ध करवाए।
यह भी पढे : बारिश से जींस खराब होने के मामले ने पड़का तूल, किसानों ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम, फिर होगा आंदोलन

इधर, गंदगी से लोग परेशान
सांभरलेक. कस्बे के वार्ड- 2 व 9 में नालियों की सफाई नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड-2 निवासी सतेन्द्र सिंह ने बताया कि गंदगी से नालियां भरी है, जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है। पालिका प्रशासन को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। वहीं वार्ड- 9 के सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि यहां पर पालिका प्रशासन से नालियां बनवाने की मांग की गई थी, इस पर सात माह पहले सड़क का निर्माण तो करवा दिया, लेकिन नालियों की जगह छोड़ दी गई, लेकिन आज तक नालियों का निर्माण नहीं किया गया। इससे वहां कीचड व गंदगी होने से हाल बेहाल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो