scriptजरा देखकर करें सफर, यहां नजर हटी, तो दुर्घटना घटी | Patrika News
बगरू

जरा देखकर करें सफर, यहां नजर हटी, तो दुर्घटना घटी

4 Photos
6 years ago
1/4

चौमूं (जयपुर). आवागमन का मुख्य व्यस्त मार्ग। घनी आबादी क्षेत्र। स्कूल, सरकारी कार्यालयों के अलावा बाजार और सरकारी क्वार्टर भी। बावजूद इसके यहां सड़क के बराबर से गुजर रहा गहरा बहता नाला खुला पड़ा हुआ है।

2/4

विधुत निगम कार्यालय के सामने रोड के उस पास भी खतरा है। यहां रोड के चार से पांच फीट की दूरी पर ट्रांसफार्मर लगा है और टांसफार्मर भी गड्ढ़े में हैं। ऐसे में सड़क के एक ओर खुला पड़ा नाला और दूसरी ओर गड्ढे या ढलान खतरे की घंटी बने हुए हैं।

3/4

आसपास सफाई के भी लाले नाले के पास गंदगी और कूड़े का ढेर भी लगा है। जहां तक बाजार और आबादी है, वहां तक थोड़ी-थोड़ी दूरी पर नाले के पास गंदगी का ढ़ेर भी है। विद्युत विभाग के बाहर तो नाले में कचरा अटका हुआ है।

4/4

ऐसा नहीं है कि इसे ढंकने में काम आने वाले फेरोकवर के लिए पालिका प्रशासन के पास बजट की कमी हो या फिर कर्मचारी नहीं हों। दोनों हैं, लेकिन इन्हें लागए कौन?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.