scriptफर्जी बिल बुक छपवाकर विकास के नाम पर अवैध वसूली | Illegal recovery on the name of development | Patrika News

फर्जी बिल बुक छपवाकर विकास के नाम पर अवैध वसूली

locationबगरूPublished: May 22, 2018 06:54:29 pm

Submitted by:

Teekam saini

ग्राम पंचायत पहाडिय़ा में सरपंच के देवर की करतूत

Illegal recovery on the name of development

फर्जी बिल बुक छपवाकर विकास के नाम पर अवैध वसूली

रेनवाल मांजी (जयपुर). ग्राम पंचायत पहाडिय़ा में सरपंच का देवर पंचायत में विकास के नाम पर अवैध वसूली करता था। इसके लिए बाकायदा उसने पंचायत की फर्जी बिलबुक छपवा रखी थी तथा पहाडिय़ा नाका पर बजरी के ट्रक व ट्रैक्टर चालकों से अवैध रसीदें काटकर नकदी वसूलता था, जिसकी राशि पोल खुलने तक लाखों में पहुंच चुकी है। जानकारी के अनुसार फागी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पहाडिय़ा में सरपंच देवर बाबूलाल गुर्जर पुत्र राधाकिशन गुर्जर, नन्दकिशोर पुत्र गंगाबक्स, हनुमान पुत्र मेवाराम गुर्जर निवासी पहाडिय़ा व दयाराम पुत्र रूगाराम गुर्जर निवासी जयपालपुरा ने ग्राम पंचायत की फर्जी रसीद बुक छपवा रखी थी। वहीं पहाडिय़ा पर अस्थाई थड़ी रखकर नाका से होकर गुजरने वाले बजरी के टै्रक्टर चालकों से 100 रुपए व ट्रक चालकों से 300 सौ रुपए प्रति ट्रक वसूली करता था।
यह भी पढे: चोरी के आरोपियों को पकडऩे पहुंची पुलिस टीम पर हमला, श्वानों को पीछे दौडाया फिर किया पथराव

1100 से अधिक फर्जी रसीदें काटी
पिछले दो महिनों से लगातार विकास के नाम पर अवैध वसूली की और ग्राम पंचायत कोष में जमा करवाने के बजाय जेबें भर ली। आरोपियों द्वारा अवैध वसूली कर बजरी माफियाओं को बढ़ावा दिया जा रहा था। इसके चलते पहाडिय़ा से रोज सैकड़ों ट्रक व टै्रक्टर बजरी भरकरनिकल रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि पहाडिय़ा नाका पर बजरी के अवैध भरकर निकलने वाले ट्रक चालकों की अब तक 1100 से अधिक फर्जी रसीदें काटी जा चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार करने के बाद भी कुछ लोग फिर से नाके पर आकर बजरी भरकर जाने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों को निकलवाते नजर आए।
यह भी पढे: सेना के वाहन के टकराकर बाइक पर चढ़ी बेकाबू रोडवेज

इनका कहना है
पहाडिय़ा नाका पर बजरी के ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने वाले लोगों पर समय निकालकर दबिश देकर कार्रवाई की जाएगी।
गणपतराम, थाना प्रभारी फागी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो