scriptफल-सब्जी व दूध की सप्लाई रोकेंगे किसान | jaipur district villagers stopped milk supply | Patrika News

फल-सब्जी व दूध की सप्लाई रोकेंगे किसान

locationबगरूPublished: May 30, 2018 03:53:32 pm

Submitted by:

Kashyap Avasthi

jaipur-district-villagers-stopped-milk-supplyकिसानों व पशुपालकों ने किया प्रदर्शन, किसानों से जनसंपर्क

jaipur rural news

फल-सब्जी व दूध की सप्लाई रोकेंगे किसान

हस्तेड़ा. निकटवर्ती आलीसर पंचायत के आसपास के गांवों के किसान व दुग्ध उत्पादकों की बैठक मंगलवार को बाबा भूदरदास की तपास्थली पर बैठक छोटूराम डागर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एक जून से दस जून तक फल-सब्जी व दूध की सप्लाई शहरों में नहीं करने का निर्णय लिया गया। नरेन्द्र चौधरी ने बताया कि किसानों को फल-सब्जियों व अनाज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है वहीं पशुपालकों के दूध की कीमतें भी गिरती जा रही हैं जिससे किसान कर्ज के तले दब रहा है। किसानों का कहना है कि सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। ना सब्जियों के दाम मिल रहे हैं और ना ही दूध की कीमतों में कोई इजाफा किया जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में हालात इतने खराब हो चुके हैं कि किसान सब्जियां लेकर मंडी पहुंचते हैं तो वहां उचित दाम नहीं मिल पाते। ऐसे में मजबूरन सब्जियों को सड़कों पर फेंकना पड़ता है या फिर मवेशियों को खिलाना पड़ता है। वहीं सरकार स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने की बात कह रही है लेकिन यह महज दिखावा है। जबकि किसानों को स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक लागत का डेढ गुना मूल्य मिलना चाहिए। अब यदि सरकार ने किसानों व पशुपालकों की मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। बैठक में हीरालाल शर्मा, रूपेन्द्र यादव, नरेन्द्र कुमार, मंगलचन्द शर्मा, कजोड़मल यादव, कैलाश, राधेश्याम शर्मा, रामावतार, मुकेश आदि मौजूद थे।
बंद को लेकर किसानों से जनसंपर्क
गोविन्दगढ़ ञ्च पत्रिका. किसान व मजदूर संगठनों की ओर से 1 से 20 जून तक गांव बंद के आह्वान पर किसानों से सम्पर्क किया जा रहा है। मंगलवार को किसानों के कई संगठनों ने गोविन्दगढ़, मलिकपुर, सांदरसर, आलीसर, हस्तेड़ा, बलेखण, खन्नीपुरा, नृसिंहपुरा, धोबलाई, ढोढ़सर, नांगलकलां, सिंगोद, अणतपुरा चिमनपुरा, गुढलिया, भूतेड़ा, खेजरोली, उदयपुरिया, लोहरवाड़ा में किसानों से बंद में सहयोग की अपील की है। (निसं)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो