scriptहाईवे पर दो हादसों में दो जनों की मौत | road accident | Patrika News
बगरू

हाईवे पर दो हादसों में दो जनों की मौत

जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर दूदू थाना क्षेत्र में हुए अलग-अलग हादसों में दो जनों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए।

बगरूMay 31, 2018 / 04:13 pm

Ramakant dadhich

road accident in bagru

हाईवे पर दो हादसों में दो जनों की मौत

दूदू. जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर दूदू थाना क्षेत्र में हुए अलग-अलग हादसों में दो जनों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात लगभग 10.30 बजे दांतरी में कट के पास किशनगढ़ जाने के लिए सडक़ किनारे खड़े माधोपुरा थाना दूदू निवासी बालूराम (25) पुत्र मोहनलाल चौधरी व करतार (23) पुत्र भंवरलाल जाट को जयपुर से अजमेर ? की तरफ जा रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इससे बालूराम की मौत हो गई। वहीं करतार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे 108 एम्बुलेंस ने दूदू के राजकीय अस्पताल पहुंचाया।
जहंा से उसे सवाईमानसिंह अस्पताल जयपुर रैफर कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
इसके बाद बुधवार अल सुबह लगभग 3.3.0 बजे गिदानी के पास सडक़ किनारे खड़े ट्रेलर के पीछे से अहमदाबाद से दिल्ली की तरफ जा रहा कपड़ों की गाठों से भरा ट्रक जा टकराया। इससे ट्रक में सवार गोविन्दपुरा थाना हाईवे मथुरा, उत्तरप्रदेश निवासी प्रवीण उर्फ छोटू पुत्र लालचन्द की वाहन में बुरी तरह से फंस जाने से मौत हो गई।
टै्रक्टर ने मारी टक्कर
जबकि ट्रक में ही सवार चालक चालक गोविन्दपुरा थाना हाईवे मथुरा निवासी फतेह सिंह (26) पुत्र शंभूराम व सुनील (32) पुत्र लालचन्द तथा कोटवास जिला करौली निवासी रामेश्वर (34) पुत्र रामवतार कहाड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें दूदू के राजकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एसएमएस अस्पताल जयपुर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन से हटवाया गया। इसी तरह बुधवार सुबह लगभग 6 बजे कस्बे में ले बाई सडक़ पर बाइक पर दूध लेने जा रहे युवक खाकूलर थाना कोलायत जिला बीकानेर निवासी महेन्द्र (20) पुत्र अनूप सिंह को टै्रक्टर ने टक्कर मार दी। जिसे घायल अवस्था में राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

करंट से झुलसे युवक की मौत
कालवाड़ . क्षेत्र के कंवरकाबास गांव में करीब सत्रह दिन पूर्व लाइनमेन के साथ काम करते हाइवोल्टेज करंट लगने से झुलसे युवक की बुधवार को मौत हो गई। पुलिस के अनुसार 13 मई को कंवरबास गांव में विद्युत निगम के लाइनमेन के साथ कार्य करते समय हरिनारायण जाट (३५) पुत्र छीतरमल शट डाउन के बावजूद करंट आने से झुलस कर गंभीर घायल हो गया। उसका जयपुर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था जहां उसने दम तोड़ दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो