बगरू

गार्ड तैनात फिर दे गए विद्युत निगम को लाखों का झटका

चौमूं में पावर हाउस को बनाया निशाना, लाखों का कॉपर ले गए

बगरूJun 27, 2018 / 11:11 pm

Kashyap Avasthi

गार्ड तैनात फिर दे गए विद्युत निगम को लाखों का झटका

चौमूं. शहर में रेनवाल रोड स्थित विद्युत निगम कार्यालय परिसर को चोरों ने मंगलवार रात एक बार फिर से निशाना बनाया। चोर पावर हाउस से छह सिंगल फेज ट्रांसफार्मरों को तोड़कर तीन लाख रुपए का कॉपर व ऑयल चुरा ले गए। वारदात के दौरान रात्रि में विद्युत निगम कार्यालय में सुरक्षा एजेन्सी के दो कर्मचारी तैनात थे। वहीं रात्रिकालीन एक कर्मचारी बिना सूचना के ड्यूटी पर नहीं था। बुधवार को निगम के सहायक अभियंता धर्मवीर सिंह ने थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक रेनवाल रोड स्थित पीपाड़ी पावर हाउस परिसर में सैकड़ों की संख्या में जले हुए ट्रांसफार्मर पड़े हैं। इन ट्रांसफार्मरों एवं सम्पत्ति की सुरक्षा के लिए निगम प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं। रात्रि में एक विद्युतकर्मी निगम का तैनात रहता है तथा दो कर्मचारी सुरक्षा एजेन्सी के तैनात रहते हैं। मंगलवार रात भी दोनों सुरक्षाकर्मी तैनात बताए तथा एक अन्य कर्मचारी नहीं आया बताया। इसके बावजूद चोर विद्युत निगम परिसर में घुसकर जलती हाईमास्ट लाइट के नीचे पड़े छह सिंगल फेज ट्रांसफार्मरों को तोड़कर उनमें से करीब तीन लाख रुपए का कॉपर वायर व ऑयल चुरा ले गए, जबकि एक अन्य को तोडऩे की कोशिश की, लेकिन नहीं टूटने पर छोड़ गए।
पेड़ पर चढ़कर काटे तार, सीढ़ी लगाकर निकले
चोरों ने श्मशान घाट के पीछे वाले गेट का ताला तोड़कर पावर हाउस की सीमा में प्रवेश किया। इसके बाद विद्युत निगम की दस फीट से अधिक ऊंचाई वाली दीवार पर लगे कंटीले तारों को पेड़ पर चढ़कर काट दिया। फिर आसानी से विद्युत निगम परिसर में लगे टीनशैड पर चढ़कर दूसरे पेड़ के सहारे परिसर में घुस गए। मौके पर एक टीनशैड से लगती एक सीढ़ी पर मिली है, जो परिसर में ही रहती है। माना जा रहा है कि चोरों ने वारदात के बाद निकलने के सीढ़ी का उपयोग किया। निगम सूत्रों की मानें तो चोरों ने जले सैकड़ों ट्रांसफार्मरों में से सिर्फ कॉपर वायर वाले ट्रांसफार्मरों को ही नुकसान पहुंचाया, जबकि यहां बड़ी संख्या में एल्युमिनियम वायर वाले ट्रांसफार्मर भी पड़े थे। माना जा रहा है कि चोरों को ट्रांसफार्मरों संबंधी जानकारी भी थी।
सवाल : गार्ड तैनात फिर कैसेे हुई वारदात
विद्युत निगम कार्यालय में मंगलवार रात सुरक्षा एजेन्सी के दो कर्मचारी तैनात थे। इसके अलावा एक अन्य विद्युत कर्मचारी की भी ड्यूटी थी लेकिन वह नहीं आया। कर्मचारियों की मौजूदगी के बावजूद भी वारदात का होना कई सवाल खड़े करता है। चर्चा है कि चोरों ने दूधिया रोशनी में ट्रांसफार्मरों को तोड़ा। इसके बावजूद किसी को कुछ सुनाई नहीं दिया।

Home / Bagru / गार्ड तैनात फिर दे गए विद्युत निगम को लाखों का झटका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.