script

आयुष्मान भारत कार्यक्रम का जनपद में हुआ प्रसारण, 60 हजार परिवार होगें इस योजना से लाभान्वित

locationबहराइचPublished: Sep 23, 2018 04:59:56 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

आयुष्मान भारत कार्यक्रम का जनपद में हुआ सजीव प्रसारण, 60 हजार परिवार होगें इस योजना से लाभान्वित

bahraich

आयुष्मान भारत कार्यक्रम का जनपद में हुआ प्रसारण, 60 हजार परिवार होगें इस योजना से लाभान्वित

श्रावस्ती. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितम्बर को झारखंड के रांची से आयुष्मान भारत योजना/जन आरोग्य योजना की शुरुआत किया। जिसका सजीव प्रसारण जिले के कलेक्ट्रेट तथागात हाल में कराया गया। जनपद श्रावस्ती में कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक राम फेरन पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय ने दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर विधायक राम फेरन पाण्डेय ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार जन-जन के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है जो विभिन्न प्रकार की योजनाओं का शुभारम्भ कर लाभान्वित कर रही है। आयुष्मान भारत योजना का शुभारम्भ कर बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है। इस योजना के तहत लगभग 10 करोड़ परिवारों का 5 लाख रुपये सालाना का स्वास्थ्य बीमा कराया जायेगा। इस योजना के लिए सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (एसईसीसी) डेटाबेस के आधार पर लोगों को लाभान्वित किया जायेगा। जिसमें आवश्यक दस्तावेज जैसे मोबाइल नंबर और राशन कार्ड नंबर इकट्ठा करने के लिए 30 अप्रैल 2018 को आयुष्मान भारत दिवस के रूप में मनाया गया था। श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडेय ने बताया कि इस योजना के तहत, प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा, चाहे वो परिवार कितना भी बड़ा हो, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। यह योजना पूरी तरह कैशलेस होगी। आयुष्मान भारत योजना के तहत सेवाओं का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है। यह योजना पूरी तरह पेपरलेस, कैशलेस और आईटी पर आधारित होगी।
यह भी पढ़ें

शिवपाल के अरमानों पर मुलायम ने फेरा पानी, अखिलेश यादव के साथ कर दिया बड़ा ऐलान, खुशी से झूम उठे सपाई

वही इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय ने बताया कि आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत गरीब परिवारों को सेकेन्ड्री एवं ट्रशियरी चिकित्सा सुविधा दिया जाना है। इस योजनान्तर्गत लाभार्थियों की पात्रता एसईसीसी डाटा के आधार पर की जायेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो