घर घर में बन रही थी जहरीली शराब, छापेमारी में 16 लोग गिरफ़्तार
बहराइच में जहरीली शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है।

बहराइच. बहराइच में जहरीली शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। शहर के कोतवाली नगर से लेकर, कोतवाली देहात, थाना रामगांव, रानीपुर, हुजूरपुर, खैरीघाट, बौंडी, हरदी, रिसिया कोतवाली नानपारा, मुर्तिहा, रुपईडीहा, नवाबगंज, सुजौली, कैसरगंज, जरवल, मोतीपुर सहित तमाम थाना क्षेत्रों में अवैध शराब का कुटीर बाजार बड़े पैमाने पर फैला हुआ है। इसकी भनक लगते ही DM और SP के निर्देश पर थाना मोतीपुर के बलई गांव में औचक रूप से छापेमारी करायी गयी। जहां सघन चेकिंग की कारवाही में घर घर से भारी मात्रा में जहरीली शराब की खेप को बरामद कर 16 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।
वहीं छापेमारी के दौरान बलई गांव के ग्रामिणों ने पुलिस और आबकारी टीम पर जमकर पथराव किया जिसमें 3 गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। इस मामले में थाना मोतीपुर में 17 नामजद व 50 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ 7-सीएलए सहित तमाम संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें - लखनऊ, कानपुर, वाराणसी समेत आठ एयरपोर्ट होंगे हाईटेक, यूपी सरकार ने किया ऐलान
अब पाइए अपने शहर ( Bahraich News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज