बहराइच जिले के कोतवाली नगर के मोहल्ला चांदपुर के रहने वाले कमरुद्दीन 53 वर्ष बुधवार की दोपहर अचानक शहीद पार्क पहुंचा और खुद पर जुलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। उसका कहना है कि कुछ लोगों ने उसके ऊपर फर्जी केस दर्ज करा दिया है। जब उसने इसकी शिकायत पुलिस से किया तो उसके प्रार्थना पत्र पर जांच नहीं की गई। जिससे नाराज होकर उसने आज खुद को आग के हवाले कर दिया। उसे जलता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया और बचाने दौड़ पड़े। पानी और कंबल डालकर किसी तरह आग बुझाया। लेकिन तब तक वह करीब 50 प्रतिशत जल चुका था। इस पूरे मामले में नगर कोतवाल का कहना है कि उस व्यक्ति ने किस कारण आग लगाई है। इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य निकलकर सामने आते हैं। उसे हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कमरुद्दीन के पास से एक लाल रंग से लिखा पत्र मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि यदि मेरी मौत होती है। तो इसके लिए मेरे दो बेटे और एक अन्य जिम्मेदार होंगे।