scriptBahraich deaf and dumb children made product officers also convinced o | मूक- बधिर बच्चों ने बनाया उत्पाद, अधिकारी प्रतिभा के हुए कायल,अब दीपावली पर सरकारी कार्यालय होंगे रोशन | Patrika News

मूक- बधिर बच्चों ने बनाया उत्पाद, अधिकारी प्रतिभा के हुए कायल,अब दीपावली पर सरकारी कार्यालय होंगे रोशन

locationबहराइचPublished: Nov 08, 2023 07:21:03 pm

Submitted by:

Mahendra Tiwari

प्रतिभा दिव्यांगता की मोहताज नहीं होती। मूक बधिर बच्चों ने ऐसा उत्पाद बनाया अधिकारी भी इन बच्चों की प्रतिभा के कायल हो गए।

 

screenshot_20231108-191726_whatsapp.jpg
जिलाधिकारी को मोमबत्ती भेंट करते दिव्यांग बच्चे
एक मूक बधिर स्कूल के बच्चों ने दीपावली पर्व को लेकर रंग-बिरंगे घर ऑफिस रोशन करने वाले उत्पाद बनाकर उसकी बेहतर पैकिंग कर जब अधिकारियों के सामने पेश किया तो अधिकारी भी इन बच्चों की प्रतिभा के कायल हो गए। स्कूल के अध्यापकों ने कहा कि मेहनत लगन से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। इन बच्चों ने यह साबित कर दिया कि प्रतिभा दिव्यंगता की मोहताज नहीं होती।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.