मूक- बधिर बच्चों ने बनाया उत्पाद, अधिकारी प्रतिभा के हुए कायल,अब दीपावली पर सरकारी कार्यालय होंगे रोशन
बहराइचPublished: Nov 08, 2023 07:21:03 pm
प्रतिभा दिव्यांगता की मोहताज नहीं होती। मूक बधिर बच्चों ने ऐसा उत्पाद बनाया अधिकारी भी इन बच्चों की प्रतिभा के कायल हो गए।


जिलाधिकारी को मोमबत्ती भेंट करते दिव्यांग बच्चे
एक मूक बधिर स्कूल के बच्चों ने दीपावली पर्व को लेकर रंग-बिरंगे घर ऑफिस रोशन करने वाले उत्पाद बनाकर उसकी बेहतर पैकिंग कर जब अधिकारियों के सामने पेश किया तो अधिकारी भी इन बच्चों की प्रतिभा के कायल हो गए। स्कूल के अध्यापकों ने कहा कि मेहनत लगन से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। इन बच्चों ने यह साबित कर दिया कि प्रतिभा दिव्यंगता की मोहताज नहीं होती।